[t4b-ticker]

REET पेपर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और उनके मित्र शक के घेरे में , बड़ा सवाल- सबसे बड़ा गुनहगार कौन ?

रीट पेपर लीक मामले में जयपुर शिक्षा संकुल भी शक में दायरे में आ गया है। SOG ने खुलासा किया कि पेपर यहीं के स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था। मामले में भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं और पेपर लीक के नए गुनाहगार सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली और उनके मित्र डॉ. प्रदीप पाराशर भी शक के घेरे में हैं। इधर, REET परीक्षा पर विवाद गहराने के बाद पेपर रद्द होने की आशंकाएं गहराने लगी हैं। कई संगठन इस परीक्षा को रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।एसओजी की जांच में खुलासा हुआ कि पेपर 1.25 करोड़ रुपए में बेचा गया। पेपर स्ट्रांग रूम से निकालकर कोचिंग संचालकों और नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। यह भी सामने आया कि J-सीरीज का पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक किया गया और अलग-अलग सेंटर पर बांटा गया।

Join Whatsapp