Gold Silver

रीट पेपर लीक प्रकरण : एसओजी ने की बड़ी कार्यवाही, कई सनसनीखेज खुलासों की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसओजी ने बड़ी कार्यवाही की है। एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भजनलाल से पूछताछ के बाद रामलखन जाट और अमृतलाल को गिरफ्तार किया है। एसओजी की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासों की संभावना है।

भजनलाल ने रीट का पेपर 30 से 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा था। SOG की टीम पिछले 4 महीने से भजनलाल की तलाश में जुटी थी। SOG इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल लगातार राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश में दबिश दे रहे थे। इस बीच SOG को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। टीम गुजरात पहुंची और भजनलाल को गिरफ्तार किया। भजनलाल विश्नोई जालोर के रानोदर, चितलावना का रहने वाला है। गौरतलब है कि इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाईमाधोपुर और गंगापुरसिटी में कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था।

फर्जी डिग्री का भी मास्टर माइंड
SOG की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भजन लाल तीन साल पहले भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैैठा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इतना ही नहीं भजनलाल फर्जी डिग्रियों का भी मास्टर माइंड है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भजनलाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दे चुका है। इसकी भी जांच SOG कर सकती है।

Join Whatsapp 26