REET की मेन कटऑफ लिस्ट निकली फर्जी,  कब तक जारी होगी लिस्ट, जानिए  - Khulasa Online REET की मेन कटऑफ लिस्ट निकली फर्जी,  कब तक जारी होगी लिस्ट, जानिए  - Khulasa Online

REET की मेन कटऑफ लिस्ट निकली फर्जी,  कब तक जारी होगी लिस्ट, जानिए 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  REET-21 के तहत लेवल वन की टीचर्स भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मुख्य कटऑफ लिस्ट को शिक्षा विभाग ने फर्जी करार दिया है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अब तक मुख्य कटऑफ जारी नहीं हुई है। शेयर की जा रही लिस्ट फेक है। उधर, निदेशालय की ओर से शनिवार तक अधिकृत मुख्य कटऑफ जारी होने की उम्मीद की जा रही है।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम के फर्जी हस्ताक्षर से एक लिस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस पर 11 अप्रैल की तारीख दी गई है। सभी वर्गों की अंतिम मुख्य कटऑफ बताई गई है।

सहायक निदेशक किशनदान चारण ने भास्कर को बताया कि शिक्षा निदेशालय ने अब तक मुख्य कटऑफ जारी ही नहीं की। विभाग की ओर से शनिवार तक अधिकृत मुख्य कटऑफ जारी की जाएगी। नॉन टीएसपी एरिया के लिए जारी इस फर्जी मुख्य कटऑफ में दिए गए नंबर हाथ से लिखे गए हैं, जबकि निदेशालय की ओर से जारी होने वाली किसी भी लिस्ट में हाथ से लिखित काम नहीं होता। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर भी फर्जी किए गए हैं। इस फर्जी लिस्ट में अंकों के साथ ही जन्म तिथि भी दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26