
छुट्टी के दिन भी खुला शिक्षा निदेशालय, थोड़ी देर में जारी होगा REET लेवल 1 का कटऑफ







खुलासा न्यूज, बीकानेर। REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को ग्रेड थर्ड टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग थोड़ी देर में कट ऑफ जारी कर सकता है। इस कट ऑफ को पार करने वाले कैंडिडेट्स को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी सक्रिय रहा।
निदेशालय ने पिछले मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। इसके साथ ही निदेशालय स्तर पर इतना काम पूरा हो गया है कि सरकार चाहे तो पंद्रह दिन में नियुक्ति आदेश भी जारी कर सकती है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि कट ऑफ जारी करने के लिए निदेशालय स्तर पर प्रयास हो रहा है। सुबह से कटऑफ बनाने के लिए निदेशालय की टीम लगी हुई है। रात आठ बजे तक कटऑफ जारी हो सकती है। पंद्रह हजार पांच सौ पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया जाएगा। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। जिसमें पंद्रह हजार पांच सौ को नियुक्ति मिलेगी।


