
रीट परीक्षा : कहीं बीकानेर में न बढ़ जाए कोरोना का संक्रमण, अच्छी बात यह कि अभी कोई हॉस्पीटल में भर्ती नहीं






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को एक संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया है। मात्र दो दिन तक कोरोना मुक्त रहे बीकानेर जिले में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की हो रही यह बढ़ोतरी चिंताजनक है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता बनने लगी है। साथ ही प्रशासन को भी गंभीरता अपनाते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना की ओर ध्यान देना होगा। रविवार को होने वाली रीट परीक्षा के लिए जिले में आने वाले बाहरी परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण मुस्तैदी के साथ प्रशासन को कमर कसनी होगी, ताकि संक्रमण के बढ़ते आंकड़े परेशानी का सबब न बन जावे।
जिले में एक्टिव केस 8
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के अनुसार शनिवार 25 सितम्बर की दैनिक रिपोर्ट में संक्रमण से एक रोगी पॉजिटिव आया है। जांचें 1094 की हुई। कुल एक्टिव केस 08 हैं, कोविड केयर सेंटर में 00, होम क्वारेन्टइन 08 तथा अस्पताल में 00 भर्ती हैं। जिले में कन्टेन्टमेंट जोन 0 तथा 0 माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन बनाए हुए हैं। संक्रमण से किसी भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, रिकवरी का आंकड़ा शून्य रहा।
मतलब यह कि कोविड रोगी रिपोर्ट तो हो रहे हैं लेकिन वायरस ज्यादा लोगों में फैल नहीं रहा। इससे भी अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी की भी हालत ऐसी नहीं है कि हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़े। ज्यादातर को वैक्सीन की एक डोज लगी है।


