Gold Silver

रीट का काउंटडाउन शुरू, बसों-रेलों में जुटने लगे अभ्यर्थी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में रीट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अलग-अलग जिलों से एग्जाम देने आ रहे स्टूडेंट्स अपने जिलों से आवंटित सेंटर के लिए निकल गए हैं। जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर कैंडिडेट की भीड़ देखने को मिली। वहीं बीकानेर का बस स्टैंड खाली रहा, इसका बड़ा कारण यह है कि बीकानेर सेंटर्स में अधिकांश अभ्यर्थी लॉकल है ही है, ऐसे में अभ्यर्थी उसी दिन पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचेंगे। अजमेर में बांसवाड़ा के 7000 स्टूडेंट्स रीट देने पहुंच रहे हैं। वहीं अलवर में यूपी से आए अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाया है।

प्रदेशभर में शिक्षक बनने के लिए कल से 14 लाख से (27 और 28 फरवरी) ज्यादा अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 41 जिलों में 1 हजार 731 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पर 2 दिन में तीन पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थी वो भी शामिल हैं, जिन्होंने लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए आवेदन किया है।

प्रदेशभर में होने जा रही रीट परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी आएंगे। इसके लिए जयपुर शहर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Join Whatsapp 26