
REET नकल गैंग : तुलसाराम के दो साथी गिरफ्तार, एक कॉलेज संचालक





खुलासा न्यूज, बीकानेर। REET 2021 परीक्षा में नकल मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना तुलसाराम कालेर के दो गुर्गों राजाराम और सहीराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों कैंडिडेट से नकल के लिए सौदा कर चुके थे और रुपयों का लेनदेन भी किया था। राजाराम कॉलेज संचालक है। जबकि सहीराम मेडिकल स्टोर चलाता है और रीट की परीक्षा भी देने वाला था। गंगाशहर पुलिस थाना प्रभारी राणीदान चारण ने बताया कि तुलसाराम ने बड़ी संख्या में लोगों को नकल के लिए सामान देने का प्रयास किया था। इसी काम में लूणकरनसर के एक स्कूल और एक कॉलेज के संचालक राजाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजाराम ही नकल के लिए कैंडिडेट की तलाश कर रहा था। उसने कुछ युवकों से संपर्क करके उन्हें नकल की सामग्री देने की तैयारी कर ली थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |