
बीकानेर में रीट नकल प्रकरण : चप्पल बनाने वाला इंजीनियर व तुलसाराम चार दिन पुलिस रिमांड पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता रीट के मुख्य सरगना को विशेष डिवाइस वाली चप्पलें बनाकर देने वाले इंजीनियर व तुलसाराम कालेर को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के जनकपुरी निवासी सुरेन्द्र (38) पुत्र राजपाल धारीवाल व मुख्य आरोपी तुलसाराम कालेर को न्यायालय में पेश कर चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पूछताछ की जा रही है
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि नई दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले सुरेंद्र ने चप्पल तैयार की थी। इसमें डिवाइस लगाने का काम भी उसी ने करके दिया। इलेक्ट्रिक में बीटेक सुरेंद्र ने चप्पल खोलकर उसके अंदर डिवाइस फिट कर दी थी। उसने ये काम पहली बार किया है, या इससे पहले भी कई लोगों को चप्पलें बनाकर दी हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।


