
राजस्थान में छह घंटे तक कटौती शुरू, किसानों को भी नहीं बक्शा, पढ़ें पूरी खबर






जयपुर..बिजली की मांग और खपत में बड़ा अंतर आने के बाद सम्पूर्ण राजस्थान में बिजली कटौती गुरुवार सवेरे से शुरू हो गई है। बड़ी बात यह है कि कटौती सवेरे 6 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग चरण में जारी रहेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में 6 घंटे तक कटौती की जा रही है। उधर, कटौती में किसानों को भी झटका दिया गया है। कृषि आपूर्ति ब्लाॅक का समय घटा कर पांच घंटे किया गया है, जबिक कटौती से पहले 6 घंटे का ब्लाॅक दिया जा रहा था। उधर, कुछ हद तक कोरोनाकाल को भी शामिल किया गया है। कुल मिलाकर अगले एक माह तक बिजली कटौती बंद होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बतादें कि कटौती समय से ज्यादा बिजली गुल होने से अब ग्रामीण इलाकों में लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं।


