
आसमान में काली घटाएं, बीकानेर में राहत देने वाली बारिश, कल भी अलर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। तप रहे बीकानेर में अभी-अभी बारिश शुरू हुई है। सोमवार शाम की शुरुआत आंधी बारिश केसाथ हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आई है। रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया जबकि ठंडी हवाएं चलने से दिन के पारे में भी कमी आई है। इससे पहले 22 मई को बीकानेर में दिन का तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
राजधानी जयपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। रुक-रुक कर बारिश होती रही। आसमान में धूल का गुबार उठने से कुछ देर आसमान मटमैला दिखाई दिया। वहीं, तापमान में भी कमी रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केंद्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट देखें तो पिछले 12 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बारिश झुंझुनूं के पिलानी में 11MM हुई।
कल कोटा संभाग के जिलों में भी हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों के अलावा आज देर शाम और 24 मई को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों में भी आंधी-बारिश हो सकती है, हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के केवल उत्तरी भागों में ही इसका असर रहेगा। 25 और 26 मई से राज्य में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से मई के आखिरी सप्ताह में हीटवेव चलने की संभावना है।


