रथखाना कॉलोनी में तोडफ़ोड़ से पहले लाल क्रॉस बिना ले आउट प्लान जांच, अतिक्रमणों की अनदेखी कर ने करें कार्रवाई

रथखाना कॉलोनी में तोडफ़ोड़ से पहले लाल क्रॉस बिना ले आउट प्लान जांच, अतिक्रमणों की अनदेखी कर ने करें कार्रवाई

बीकानेर । आवासीय कॉलोनी रथखाना के बाशिन्दों ने नगर निगम अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर घरों के आगे बनी चार दीवारियों को चिन्हित कर लाल क्रॉस लगाने पर गहरा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि ये चार दीवारियां 1960 से बनी है कही रास्तों या यातायात को बाधित नहीं करती ऐसी गलियों में जो न तो रास्ते है न ज्यादा आवागमन होता है। सभी गलियां आगे जाकर गंदे पानी के नाले पर समाप्त हो जाती है।
कॉलोनी वासियों ने आज जिला कलक्टर व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा उन्होंने कहा कि क्षेत्र की असली समस्या व अतिक्रमण बने है जो सदर पुलिस थाने के सामने की मुख्य सडक़ व थाने की बाउण्ड्री वाल से लगे है। वहां पुलिस अधिकारी की देररेख में बीच सडक़ पर एक मंदिर बना है थाने की दीवार से लगते करीब 50 मकान अतिक्रमण कर बने है। जिन्हें न तो नोटिस दिया है न ही चिन्हित किया है यदि राजनीतिक आधार पर कार्रवाई की गई तो कड़ा विरोध किया जायेगा।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |