
बड़ी खबर: सरकारी इंजीनियर के 19 ठिकानों पर रेड, 6 जिलों में एसीबी की कार्रवाई







बड़ी खबर: सरकारी इंजीनियर के 19 ठिकानों पर रेड, 6 जिलों में एसीबी की कार्रवाई
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) अशोक जांगिड़ के जयपुर सहित 6 जिलों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रविवार अल सुबह टीमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचीं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हुई है। अशोक जांगिड़ की फिलहाल बांसवाड़ा में तैनाती है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार- अशोक जांगिड़ के जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक) के विभिन्न ठिकानों के साथ-साथ पीएचईडी कार्यालय बांसवाडा, खनिज कार्यालय उदयपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर व उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में दो टीमें सर्च में लगी हैं। इस कार्रवाई में 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी सर्च अभियान में जुटे हैं। एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि SE ने राजकीय सेवा में आने के बाद 11.50 करोड़ रुपए की आय अर्जित की। यह उनकी मूल आय से 161 प्रतिशत अधिक है। SE अशोक जांगिड़ के घर से सर्च के दौरान कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इसमें खुद के नाम 19, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3, बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 32 प्रॉपर्टी शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक), श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में हैं। एसीबी को कुल 19 स्थानों पर 54 अचल परिसम्पत्तियां खरीदने व निर्माण में करोड़ों रुपए लगाने के सबूत मिले हैं।


