रेड अलर्ट: बीकानेर संभाग में पार 50 डिग्री के पार जा सकता है

रेड अलर्ट: बीकानेर संभाग में पार 50 डिग्री के पार जा सकता है

रेड अलर्ट: बीकानेर संभाग में पार 50 डिग्री के पार जा सकता है
बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को मौसम का रेड अलर्ट रहेगा। प्रदेश के इक्का-दुक्का जिलों को छोड़ दें तो शेष सभी जिलों में पारा 43 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सबसे ज्यादा गर्म बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ही भरतपुर रहेगा। श्रीगंगानगर में पिछले एक सप्ताह में तापमान में 14.2 डिग्री सेल्सियस की रिकार्ड बढ़ोतरी ने आम आदमी का सडक़ पर निकलना मुश्किल कर दिया है। उधर, अस्पतालों में गर्मी के कारण उल्टी-दस्त के रोगियों में बढ़ोतरी ने हेल्थ डिपार्टमेंट को चिंता में डाल दिया है।मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के इक्का-दुक्का जिलों में ही यलो अलर्ट है, जबकि शेष राजस्थान के लिए ओरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। सूर्यदेव ने प्रदेश के समूचे पश्चिमी हिस्से को अपनी जद में ले रखा है, वहीं पूर्वी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी गर्मी का कहर जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट है। श्रीगंगानगर से सटे बीकानेर के कुछ हिस्सों में भी तेज गर्मी और लू की चेतावनी है। बीकानेर के लूणकरनसर, महाजन, अरजनसर सहित कुछ कस्बों में पारा रिकार्ड तोड़ सकता है। फसल खराब होने का डरमौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि जिन जिलों में लू पड़ रही है, वहां सब्जियां और अन्य फसल खराब हो सकती है। इन परलू का असर दिख सकता है। ऐसे में गर्मी से बचाव की जरूरत है।
अस्पतालों में बढ़े उल्टी दस्त के रोगीगर्मी के चलते अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। खासकर उल्टी दस्त के रोगी बढ़े हैं। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चोंको गर्मी से बचाने की अपील की है। लंबे समय से गर्मी में खड़े रहने और भारी सामान उठाने वालों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि संभाग के सभी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की गईहै। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो और कस्बों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार बेड़स की अतिरिक्त व्यवस्था गर्मी को देखते हुए की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |