
बीकानेर में कल गर्मी का रेड अलर्ट, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार







खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। बुधवार को पारा 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। श्रीगंगानगर बुधवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज देश के टॉप-5 सबसे गर्म शहर में तीन राजस्थान के रहे। पिलानी (झुंझुनूं) में पारा 47.2 और चूरू में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिलानी तीसरे और चूरू पांचवें नंबर पर रहा। बीकानेर में भी पारा 46 डिग्री के पार रहा। 22 मई को 17 जिलों में गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 जिलों में बारिश का आंधी-बारिश का अलर्ट है।
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर समेत कई शहरों में आज तेज गर्मी और लू से लोग परेशान रहे। दोपहर के समय में सड़कें व बाजारों में सून पसरी हुई नजर आई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों को इस भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान 25-26 मई से एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से 31 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
बीकानेर संभाग में कल गर्मी का रेड अलर्ट
कल यानि 22 मई को बीकानेर सहित गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में गर्मी का रेड अलर्ट है। वहीं, झुंझुनूं, नागौर और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट। इसी तरह जैसलमेर, बाड़मेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर और सवाई माधोपुर में येलो अलर्ट है।


