स्वायत्त शासन विभाग में निकली भर्ती , ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट 27 सितम्बर

स्वायत्त शासन विभाग में निकली भर्ती , ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट 27 सितम्बर

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए केंडिडेट्स आज से आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 27 सितम्बर है। इसमें सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पद है।

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा। जरूरत पडने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/ नार्मेलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से भरें। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |