
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की निकली भर्ती, अंतिम मौका, कल तक कर सकेंगे आवेदन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। स्पोट्र्स कोटे के तहत होने वाली इस भर्ती में दसवीं पास और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन स्पोट्र्स ट्रायल और मेडिकल वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 28 फरवरी तक राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
- आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
- पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
- कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- उम्मीदवारों का सिलेक्शन चार चरणों में किया जाएगा।
- डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन
- स्पोट्र्स ट्रायल
- फिजिकल मेजरमेंट (PMT)
- मेडिकल एग्जामिनेशन
- राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान शुल्क जमा करना होगा।
- ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |