
उपभोक्ता आयोग में भर्ती, रिटायर्ड जजों को देना होगा एग्जाम






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के राज्य उपभोक्ता आयोग में सदस्य और जिला उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों के पद पर वैकेंसी निकली है। विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स) ने कुल 87 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पदों पर भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा होगी। इससे पहले केवल इंटरव्यू के आधार पर ही नियुक्तियां होती थी। इस बार इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू होगा। उसके बाद मेरिट के आधार पर नियुक्तियां दी जाएगी। राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में न्यायिक सदस्य और जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर रिटायर्ड जिला न्यायाधीश की नियुक्ति होती है। लेकिन अब उन्हें भी लिखित परीक्षा पास करनी होगी।


