
कम्प्यूटर शिक्षकों के दस हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च






बीकानेर. कम्प्यूटर कोर्स किए विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च रखी गई है। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए 9862 व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक 295 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए वर्गवार पदों का आवंटन भी किया गया है। पिछले काफी समय बेरोजगार युवा सरकार से कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए मांग कर रहे थे।


