10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती:बैंक, इनकम टैक्स सहित 9 विभागों में भर्तियां

10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती:बैंक, इनकम टैक्स सहित 9 विभागों में भर्तियां

जयपुर । केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों में दस हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे। इनमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 156, BSF में 1312, इंडियन कोस्ट गार्ड में 300, CIFS में 540 ,स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान में 118, SBI में 5486, बिजली विभाग में 1033, कर्मचारी चयन आयोग में 2855 और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटे में भर्तियां की जाएंगी।

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने राजस्थान समेत देशभर में 5008 जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के पदों पर भर्ती निकली है। क्लर्क के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। ऐसे में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
SBI क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

फीस
जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 750/- रुपये है। वहीं, SC/ST/PwBD/ESM/DESM के लिए कोई फीस नहीं है।

सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्री और मेन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। क्लर्क की भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होता है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के आखिर में जारी किए जाएंगे। पहली परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट के लिए इसी साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड नहीं है।
ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  • इसके बाद Latest Announcements में Junior Associates के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Click here for new registration पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फीस जमा करें।
  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |