
कांस्टेबल के 9617 पदों पर निकली भर्ती,12वीं पास उम्मीदवार आज से कर सकेंगे अप्लाई







कांस्टेबल के 9617 पदों पर निकली भर्ती,12वीं पास उम्मीदवार आज से कर सकेंगे अप्लाई
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान पुलिस ने 9617 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 17 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
रिटन और फिजिकल टेस्ट के बाद जारी होगी मेरिट
राजस्थान के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी। रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
CET सेकेंडरी लेवल पास कर सकेंगे आवेदन
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET का आयोजन किया था। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थी ही अब भविष्य में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता
- हाइट पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।
- छाती पुरुषों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
- दौड़ पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।
एज लिमिट
ड्राइवर
जन्मतिथि की न्यूनतम तारीख 1 जनवरी 2008 और पुरुषों के लिए अधिकतम तारीख : 2 जनवरी 1999 और महिला ड्राइवरों के लिए 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए।
अन्य सभी पद
- न्यूनतम जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 और अधिकतम जन्मतिथि पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2002, महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए।
- उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
फीस
- सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक : 600 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी : 400 रुपए
एग्जाम पैटर्न
- लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।
- प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।
- इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
- हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा।
- गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

