
29 पदों पर निकली भर्ती, बेहतरीन सैलरी, इन योग्यता वाले कर सकेंगे आवेदन






बीकानेर. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे ने एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। एफ टीआईआई की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। एफ टीआईआई ने ऑनलाइन आवेदन के लिए गूगल फ ॉर्म का लिंक जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2022 है। जबकि योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट एफटीआईआई की वेबसाइट पर 4 मार्च 2022 को प्रकाशित की जाएगी। वहीं, कैंडिडेट्स के चयन के लिए इंटरव्यू 8 मार्च से 13 अप्रैल तक होगा।
पद का नाम पदों की संख्या
एसोसिएट प्रोफेसर 4
असिस्टेंट प्रोफेसर 14
असिस्टेंट आईटी मैनेजर 1
असिस्टेंट एकेडमिक को.ऑर्डिनेटर 1
असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर 1
असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर 1
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट 4
साउंड रिकॉर्डिस्ट 1
मेडिकल ऑफिसर 2
योग्यता
एसोसिएट प्रोफेसर. संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा साथ ही कम से कम चार साल तक संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव या मास्टर्स की डिग्री और छह साल टीचिंग का अनुभव या डिग्री और आठ साल का अनुभव।
असिस्टेंट प्रोफेसर. संबंधित विषय में बैचलर डिग्रीए डिप्लोमा या पीजी और अनुभव।
असिस्टेंट आईटी मैनेजर. ग्रेजुएट के साथ एमसीए या एमसीएम साथ ही कम से कम तीन साल का अनुभव।
असिस्टेंट एकेडमिक को.ऑर्डिनेटर. मास्टर्स की डिग्री। साथ में एक साल का एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन का अनुभव।
असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर. मास्टर्स की डिग्री और फिल्म फेस्टिवल क्यूरेटिंग और रिसर्च का एक साल का अनुभव।
असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर. पीजी की डिग्री और फिल्ड आउटरीचध्इंटरनेशनल रिलेशन का एक साल का अनुभव।
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट. डिग्री होने के साथ एक साल का बेस लाइटध् द विंची रिसॉल्व कल ग्रेडिंग सिस्टम पर काम का अनुभव।
साउंड रिकॉर्डिस्ट. डिग्री और एक साल का लोकेशन साउंड रिकॉर्डिंगध्पोस्ट प्रोडक्शन साउंड का अनुभव। बीएएमएसध्एमबीबीएस की डिग्री।
मेडिकल ऑफिसर. बीएएमएसध्एमबीबीएस की डिग्री। कम से कम पांच साल की प्रैक्टिस।
सैलरी
एसोसिएट प्रोफेसर. 1,16,398 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट आईटी मैनेजर. 98,070 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट एकेडमिक को.ऑर्डिनेटर/असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर/असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर. 79,924 रुपये
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट/साउंड रिकॉर्डिस्ट. 60,648 रुपये प्रति माह
मेडिकल ऑफिसर. 20,000 रुपये प्रति माह


