
रॉयल्टी के नाम पर हजारों रुपये की वसूली, मामला दर्ज






बीकानेर। रॉयल्टी के नाम पर वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी मलीकरसर, लूणकनसर निवासी राजूराम कुम्हार ने नाल थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को सुबह करीब सात बजे बजरी से भरा उसका ट्रक पुरोहित धर्मकांटा के आगे कोडमदेसर फांटा के समीप रोही नाम में ओमप्रकाश पुत्र रतनाराम जाट, पुलिस थाना देशनोक ने रुकवाया और रॉयल्टी के नाम पर 11 हजार रुपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


