
अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी, इतने किमी लंबी सीमा पर वाहनों का रिकॉर्ड ट्रेस होगा, लगेंगे कैमरे





अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी, इतने किमी लंबी सीमा पर वाहनों का रिकॉर्ड ट्रेस होगा, लगेंगे कैमरे
बीकानेर। बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में पंजाब से लगती सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों का रिकॉर्ड ट्रेस होगा जिससे तस्करी रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी। इसके लिए हाई रेगुलेशन कैमरे लगाए जाएंगे। पंजाब से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होती है। हार्डकोर अपराधी लूट-डकैती की वारदातों को अंजाम देकर भी फरार हो जाते हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान इसे रोकने के लिए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में पंजाब से लगती सीमा पर हाई रेगुलेशन कैमरे लगाए जाएंगे। इससे सीमाई क्षेत्र से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का रिकॉर्ड ट्रेस होगा और पुलिस को पता चल जाएगा कि वाहन किसका है, सही नंबर क्या है और चला कौन रहा है। पंजाब सरकार ने साधुवाली के पास ऐसे ही कैमरे लगा रखे हैं जिसकी तर्ज पर बीकानेर रेंज के भी दोनों जिलों में कैमरे लगाए जाएंगे। इससे संदिग्ध गाड़ियों को पकड़ा जा सकेगा। इस कैमरे की कीमत करीब 9 लाख रुपए है। गुरुवार को पंजाब के अबोहर जिले में बीएसएफ स्टेशन हेड क्वार्टर में राजस्थान और पंजाब के पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट मीटिंग में यह तय हुआ है। दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान तस्करी और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया। निर्णय लिया गया है कि दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी हर माह मीटिंग कर अपराध रोकने पर चर्चा करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए तस्करी रोकने, बदमाशों को पकड़ने, नाकों पर बेहतर कार्रवाई करने, वांछित अपराधियों को पकड़ने, शराब स्टोरेज वाले स्थानों पर छापे मारने की रणनीति बनाई और उसे क्रियान्वित करने पर चर्चा की। मीटिंग में बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश, पंजाब में कानून-व्यवस्था आईजी प्रदीप कुमार यादव, फरीदकोट रेंज आईजी जीएस संधु, बीएसएफ डीआईजी विजय कुमार, फाजिल्का एसपी मंजीतसिंह, मुक्तसर एसपी भागीरथसिंह मीना, श्रीगंगानगर एसपी विकास कुमार, हनुमानगढ़ एसपी राजीव पचार, अनूपगढ़ एसपी राजेन्द्र कुमार व दोनों राज्यों के आबकारी अधिकारी मौजूद थे।


