बीकानेर/ जसरासर  में स्थापित हुआ कीर्तिमान, जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

बीकानेर/ जसरासर  में स्थापित हुआ कीर्तिमान, जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

बीकानेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को जसरासर में आयोजित शिविर के दौरान 1 हजार 532 लोगों को आवासीय पट्टे वितरित करते हुए प्रदेश भर में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। इसके साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 298 स्वीकृतियां, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से 117 पेन्शन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 24 कन्याओं के विवाह उपरांत सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। वहीं शिविर के दौरान रास्ते के 51, नाम शुद्धिकरण के 511, आधार नामांकन के 112, रोड़वेज पास के 162, पालनहार के 16, खाता विभाजन के 31 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी व जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने शिविर का अवलोकन किया तथा एक शिविर के दौरान हासिल उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि शिविर के सभी 22 विभागों द्वारा ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने सात लाभार्थियों को ट्राई साइकिल प्रदान की।
शिविर में उपखंड अधिकारी और शिविर प्रभारी स्वाति गुप्ता, विकास अधिकारी मेजर अली, तहसीलदार रामकिशन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश दड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम बजाज, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, हनुमानराम, दशरथसिंह, रमेश दाधीच, पटवारी हरिकिशन गोदारा उपस्थित रहे। शिविरों के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने पर ग्राम विकास अधिकारी बजरंगलाल तर्ड को सम्मानित किया गया। सरपंच रामनिवास तर्ड ने आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |