बीकानेर में टूट रहा है कोरोना संक्रमण का रिकार्ड,आज आएं इतने पॉजिटिव

बीकानेर में टूट रहा है कोरोना संक्रमण का रिकार्ड,आज आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में आज एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। प्रतिदिन सरकारी आंकड़ों को दरकिनार करें तो पिछले चार दिनों से दोहरे शतक की ओर कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंच रही है। जिसको लेकर अब न तो जिला प्रशासन और न ही चिकित्सा महकमा इतना गंभीर नजर आ रहा है। यह एक बड़ी भयावह स्थिति की तरफ इशारा कर रही है। समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो बीकानेर के हालात खराब हो जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि आज 79 कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। बीकानेर में अब तक कुल 8778 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि 135 जनों की जान कोरोना ने ले ली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |