Gold Silver

सड़क सुरक्षा पर दोहे लिख करके बनाया रिकॉर्ड

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश में सड़क दुर्घटना से बहुत मौत हो रही है इसको देखते हुए बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग कर्मचारी मेवासिंह के मन में आया क्यों नहीं सड़क सुरक्षा पर दोहे लिख करके जनता को जागरूक किया जाए इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए मेवासिंह ने दोहे लिखने शुरू किए और आज विश्व में सबसे ज्यादा दोहे उन्होंने लिख दिए हैं। मेवासिंह सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत ज्यादा मोटिवेशन के लिए सबको प्रेरित करते है। ऐसा कार्य करने के लिए मेवासिंह को बुक ऑफ रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एक्सेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक अभी मिला है। मेवासिंह के इस रिकॉर्ड पर कई स ंस्थाओं और प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता जताई और उनके कार्य की सराहना की है।

Join Whatsapp 26