रिकॉर्ड तोड़ नसबंदी हो रही फेल, सीएमएचओ ऑफिस तक कुर्क

रिकॉर्ड तोड़ नसबंदी हो रही फेल, सीएमएचओ ऑफिस तक कुर्क

जयपुर । राजस्थान में 6 साल में 8475 नसबंदी केस फेल हो चुके हैं। यह देश में सबसे अधिक नसबंदी फेल की दर है। राजस्थान से ज्यादा नसबंदी फेल किसी राज्य में नहीं होती। सैकड़ों मामले कोर्ट तक पहुंचे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री की सख्ती के बाद अब राजस्थान के 33ही जिलों को तलब किया है कि वे अपने अपने जिले में कितने नसबंदी केस फेल हुए, क्यों हुए, दोषियों पर क्या कार्रवाई की और कितना हर्जाना सरकार को भरना पड़ा, इसका ब्योरा मांगा है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग को पिछले 6 साल में 25.5 करोड़ रुपए हर्जाना या मुआवजा भुगतना पड़ा है।हर साल औसतन 1400 से 2500 नसबंदी फेल होने की जानकारी है। पिछले 10 वर्ष में कुछ साल ऐसे भी आए जब प्रति वर्ष 2500 से अधिक नसबंदी भी फेल हुईं। पिछले 6 साल में प्रदेश में नसबंदी के 8475 केस फेल होने पर पीडि़तों को 25 करोड़ 39 लाख 90 हजार मुआवजा देना पड़ा। वहीं इस अवधि में नसबंदी के बाद 45 महिलाओं मौत हो गई। उनके परिजनों को 69 लाख 50 हजार मुआवजा दियागया।
कुछ मामलों में संक्रमण और अन्य जटिलताओं के चलते महिलाओं की बच्चेदानी निकालनी पड़ी। प्रदेश में 6 साल में सबसे ज्यादा अजमेर में 631 और कोटा में 559 केस फेल हुए। भीलवाड़ा जिले में पांच साल में 305 नसबंदी ऑपरेशन फेल हुए।
पुरुष अब भी केवल एक प्रतिशत ही कराते हैं नसबंदी
प्रदेश में दस साल में कुल नसबंदी में महिलाओं ने 27 लाख 94 हजार 634 और पुरुषों ने 37 हजार 456 कराई। अब तय किया है कि एक्सपेक्टेड लेवल ऑफ एचीवमेंट (ईएलए) के अलावा बी 3 या 3 से अधिक बच्चों वाले योग्य दंपत्तियों को भी नसबंदी की सेवाएं दी जा

एगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |