बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता समाप्त

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता समाप्त

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता समाप्त
बीकानेर। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष नवीन यादव ने बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता समाप्त करने की घोषणा की है। यह कदम राजस्थान स्पोट्र्स एक्ट 2005 के अंतर्गत, खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य और खेल के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस संबंध में नवीन यादव द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी कर बीकानेर सहकार भवन के रजिस्ट्रार और जिला खेल अधिकारी को सूचित किया गया है। बीकानेर के खिलाडिय़ों और कई जिम संचालकों द्वारा एसोसिएशन की मनमानी और शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है। वाई एन पी जिम के व्यवस्थापक,एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने भी इस मुद्दे पर एसोसिएशन के अध्यक्ष से चर्चा की और मान्यता समाप्त करने के निर्णय पर उनका आभार प्रकट किया।
बीकानेर के बॉडी बिल्डरों में इस निर्णय को लेकर खुशी का माहौल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |