Gold Silver

सरकारी स्कूल में हाल का लोकार्पण

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव भोजास में भामाशाह गौरधनसिंह राजपुरोहित के द्धारा निर्मित भोजास गांव का मुख्य द्धार,सरकारी स्कूल में हाल- बरामदा,ट्यूबवेल,सरस्वती मन्दिर के लोकार्पण कार्यक्रम में (सांसद) केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ,भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, बीकानेर महापौर  सुशीला कंवर राजपुरोहित,रविशेखर मेघवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार,गुमानसिंह राजपुरोहित,छेलूसिंह शेखावत,रामेश्वरलाल पारीक,कुम्भाराम सिद्ध,किशन गोदारा,हरि बाहेती,शिव स्वामी,हेमनाथ जाखड़,महावीर प्रजापत,जगदीश स्वामी,सहीराम जाट,विनोद गुंसाई,सुनील तावणीयाँ,ओमप्रकाश नाई , मोहननाथ सिद्ध,कोडाराम भादू, महेश राजोतिया, चाँदरत्न बारूपाल,जिज्ञाशू सिद्ध,भवानी प्रकाश तावणीयाँ सहित पार्टी पदाधिकारीगण एंव भोजास गांव के युवा विकास मंच एंव ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। इस दौरान मन्त्री ने भी भामाशाह का आभार जताया एंव ग्रामीण विकास के लिए घोषणाये की ।

Join Whatsapp 26