Gold Silver

हवाला के तीन करोड़ रुपए मिले, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन, दो युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, जयपुर। जोधपुर से 3 करोड़ रुपए कैश गुजरात ले जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे गिरफ्तार किया है। कार से बरामद कैश को मशीन से गिनने में करीब 3 घंटे लग गए। मामला सिरोही के मंडार थाना क्षेत्र का है। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि कैश गुजरात में किसी को देने थे। इसके बारे में मोबाइल पर जानकारी मिलने वाली थी। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। मंडार (सिरोही) पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई थी। रविवार दोपहर करीब 12 बजे रेवदर (सिरोही) की तरफ से आ रही एक गुजरात नंबर की कार को पुलिस ने रोका। पूछताछ की गई तो कार में सवार 2 युवक घबरा गए। उन्होंने अपने नाम निलेश (40) पुत्र अमृतलाल पटेल और सुरेंद्र भाई (58) पुत्र माधव लाल पटेल निवासी मेहसाणा (गुजरात) बताया। युवकों पर शक हुआ तो उनको कार से नीचे उतारा और गाड़ी की तलाशी ली। अंदर सीट के नीचे और डिग्गी में पॉलिथीन में छुपाकर 500 और 2000 के नोटों की गड्डियां रखी थीं। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह रामदेवरा (जैसलमेर) से जोधपुर होते हुए मेहसाणा लौट रहे थे। इस दौरान इन्होंने जोधपुर से हवाला के रुपए लिए थे। पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी में कार से 3 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। मशीन से नोटों की गिनती करने में 3 घंटे लगे। इसमें 2000 के नोटों की 15 गड्डियां और बाकी 500 रुपए के नोटों की गड्डियां थीं। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26