
हकीकत : बीकानेर में प्रशासन के फूले हाथ-पांव, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पॉजीटिव, जहां-पांव रखें वहीं खतरा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अब जहां-पांव रखें वहीं खतरा बना हुआ है। आज बड़ी संख्या में पॉजीटिव मिले है। आज सुबह व शाम की रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 193 रोगी मिले हैं, जबकि हकीकत में यह संख्या दो सौ के पार बताई जा रही है। सूत्र बताते है कि आज दिनभर में 250 से अधिक पॉजीटिव मिले है। आंकड़े छिपाने का खेल फिर से शुरू हो गया है। बीकानेर शहर के साथ अब आसपास के कस्बे और गांव तक चपेट में आने शुरू हो गए हैं। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर आईजी प्रफुल कुमार सहित 67 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शाम को 127 नए पॉजिटिव की पुष्टि हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है। वहीं हकीकत में यह संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा बताई जा रही है। बीकानेर शहर के अलावा नोखा, देशनोक, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, छत्तरगढ़ सहित कई गांवों में भी पॉजिटिव है। कोरोना ने मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। आज शाम की रिपोर्ट में कोरोना के कई रोगी नर्सिंग हॉस्टल व मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल से मिले हैं। ऐसे में कोविड वॉरियर्स ही सबसे पहले चपेट में आ रहे हैं। आज बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी पॉजीटिव मिले है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 08-01-2022
कुल सेम्पल- 1707
पॉजिटिव- 194
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 594
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 592
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
12 माइक्रो कंटेनमेंट


