
बड़ी खबर : एसडीएम ऑफिस का रीडर 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार







खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर मुख्यालय की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ शहर में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां टीम ने एसडीएम ऑफिस के रीडर को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह राशि जमीन कन्वर्जन के नाम पर ली थी। एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया- टीम को पहले से इनपुट मिला हुआ था। गुरुवार सुबह ACB की टीम बहरोड़ पहुंची। इसके बाद निगरानी शुरू की। आरोपी रीडर ललित यादव ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर हाजिरी लगाई और फिर बहरोड़ में ही कुंड रोड की तरफ निकल गया। वहां पहुंचकर उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत के 70 हजार रुपए कैश लिए। इसी दौरान वहां मौजूद एसीबी की टीम ने ललित यादव को दबोच लिया।
एसडीएम ऑफिस के रीडर ललित यादव को गिरफ्तार करने के बाद ACB टीम दोपहर में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ऑफिस पहुंची। जहां दस्तावेज संबंधी कार्रवाई की गई। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बहरोड़ जिला हॉस्पिटल भी ले जाया गया। शाम 5 बजे के करीब उसका मेडिकल कराया गया। आरोपी ललित यादव बहरोड़ के गांव गादोज (खारिया की ढाणी) का रहने वाला है। ACB की दूसरी टीम गादोज के लिए भी रवाना हुई। वहां आरोपी के घर पर भी जांच की जा रही है। एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि जांच कार्रवाई पूरी करने के बाद मामले में विस्तार से खुलासा किया जाएगा।


