एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें - Khulasa Online एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें - Khulasa Online

एक साथ पढ़ें बीकानेर से जुड़ी कई सारी खबरें

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों व प्रकाशन सहयोग योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदनों की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023

बीकानेर, 6 फरवरी। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कार तथा प्रकाशन सहयोग योजनाओं, समारोहों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत 71,000 रुपये का सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (पद्य), 51,000 रुपये प्रत्येक के शिवचन्द्र भरतिया गद्य पुरस्कार (निबंध, एकांकी, नाटक, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र आदि), गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार तथा मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार (कहानी, उपन्यास), 31,000 रुपये प्रत्येक के रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार, प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार, बावजी चतुरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार, सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार व जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार के साथ भत्तमाल जोशी महाविद्यालय पुरस्कार (11,000 रुपये प्रथम, 7,100 रुपये द्वितीय) एवं मनुज देपावत विद्यालय स्तरीय पुरस्कार (7,100 रुपये प्रथम, 5,100 रुपये द्वितीय) हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
छंगाणी ने बताया कि अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार इस वर्ष राजस्थानी की पद्य विधा में दिया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु राजस्थानी पद्य की पुस्तक 01 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार एवं राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार के लिए पुस्तकें 01 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। अन्य सभी पुरस्कारों के लिए पुस्तकें 01 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि इन पुरस्कारों के अतिरिक्त पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना, लेखकों के निजी व्यय से प्रकाशित पुस्तकों (गत तीन वर्ष) को आर्थिक सहयोग तथा राजस्थानी पत्र-पत्रिकाओं को सहयोग देने हेतु आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं।
केवलिया ने बताया कि अकादमी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए विविध समारोहों जैसे- पोथी चर्चा, भाषण-निबंध प्रतियोगिता, जयंती व स्मृति दिवस, जिला स्तरीय समारोह, संभाग स्तरीय समारोह, राज्य स्तरीय समारोह आदि में सहयोग हेतु विभिन्न संस्थाओं के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गए हैं।
केवलिया ने बताया कि सभी पुरस्कारों व सहयोग योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है। पुरस्कार नियम, सहयोग योजना नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर कार्यालय से व्यक्तिगत, ईमेल [email protected] अथवा टेलीफोन 0151-2210600 से सम्पर्क किया जा सकता है। नियम व प्रारूपों की जानकारी अकादमी की वेबसाइट https://artandculture.rajasthan.gov.in/rbssa व अकादमी फेसबुक Rajasthani Bhasha Sahitya से भी प्राप्त की जा सकती है।

टंकण परीक्षा उतीर्ण करने के लिए दो अतिरिक्त अवसर
31 मार्च तक प्रस्तुत करने होंगे आवेदन

बीकानेर, 6 फरवरी। 31 दिसंबर 2018 से पूर्व नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, उन्हें परीक्षा उतीर्ण करने के लिए दो अतिरिक्त अवसर दिए गए हैं।
परीक्षा आयोजन समिति एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा के आवेदन पत्र 31 मार्च तक आवश्यक रूप से जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि मृत आश्रित कर्मचारी जिन्होंने 1 अगस्त 2022 के बाद आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं, उन्हें द्वितीय अवसर के लिए पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

लाखूसर में 35.50 लाख की लागत से बनेगा पशु चिकित्सालय भवन
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने किया शिलान्यास

बीकानेर, 6 फरवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को लाखूसर में राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सा सुविधाओं को लगातार विस्तार दे रही है , इसी क्रम में लाखूसर में 35.50 लाख लागत से बनने वाले चिकित्सालय भवन का कार्य अगले 8 माह में पूरा किया जाएगा। वर्तमान में पंचायत में चल रहे चिकित्सालय को स्थाई भवन मिलने से आस पास के 15 गांवों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खाजूवाला क्षेत्र में 20 उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाए हैं। क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है जिससे लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि आमजन के हित में राज्य सरकार 50 यूनिट तक बिजली निशुल्क दे रही है। नहरी क्षेत्र में भी किसानों के ट्यूबवेल के एक हजार रुपए तक बिल को माफ कर दिया गया। सीपेज को रोकने के लिए नहर एवं माइनर की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 600 करोड रुपए व्यय कर घर-घर जल कनेक्शन किए जा रहे हैं। पेयजल सुविधा हेतु खाजूवाला में 116 उच्च जलाशय बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो इसके लिए योजनाओं की जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाओं में पंजीकरण करवाएं। इससे पूर्व मंत्री के लाखूसर पहुंचने पर स्वागत किया गया।

जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं

आपदा प्रबंधन मंत्री ने जन सुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बालिका स्कूल, विज्ञान और कृषि संकाय खुलवाने, बिजली पानी आपूर्ति सुविधाएं सुचारू करने की मांग रखी,इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद

इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र नेत्रा, कृषि विपणन विभाग के अधिशासी अभियंता बनवारी लाल पूनिया, सहायक अभियंता देवराज हटीला, डॉ पुष्पा चौधरी, छतरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू, लाखूसर सरपंच द्रोपदी कस्वां, हंसराज, चंद्र सिंह भाटी, शीशपाल नायक, धर्माराम पूनिया, फारुख खां, राम सिंह मामराज, राम लक्ष्मण गोदारा, नंद राम जाखड़, रामेश्वर लाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन जेठाराम लाखूसर ने किया।

बीकानेर में 25 से 5 मार्च तक आयोजित होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
पर्यटन विभाग रहेगा नोडल
बीकानेर, 6 फरवरी। जिले में 25 फरवरी से 5 मार्च तक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उप निदेशक, पर्यटन विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि यह 9 दिवसीय आयोजन पश्चिम सांस्कृृतिक क्षेत्र सहित सभी 7 क्षेत्रीय संस्कृति केंद्र व राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय नाटक अकादमी, साहित्य कला अकादमी, संस्कृति स्त्रोत प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में होगा। इस उत्सव में करीब एक हजार लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे तथा शिल्प कला का भी जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान लोक कलाओ,ं नाटकों, शिल्प प्रदर्शन, साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी, ललित कला प्रदर्शन, पारंपरिक व्यंजन इत्यादि उत्सव में मुख्य आकर्षण होंगे।

संभाग स्तरीय ओरियंटेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को

बीकानेर, 6 फरवरी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा मंगलवार 7 फरवरी को संभाग स्तरीय ओरियंटेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि प्रातः 11.30 से दोपहर 2 बजे तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ में आयोजित होने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य क्लस्टर विकास कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही क्लस्टर संबंधी योजनाओं की जानकारी विभाग के संयुक्त निदेशक सी बी नवल एवं चैनल पार्टनर्स द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों के महाप्रबंधक और एम एस एम ई क्लस्टर्स के स्टाक होल्डर्स शामिल होंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को दी फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी
बीकानेर, 6 फरवरी। फ्लेगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सुजस मोबाइल ऐप की जानकारी देने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य द्वारा उदयरामसर में जिला परिषद द्वारा हाल ही में बनाए गए सार्वजनिक पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को राज्य सरकार की 33 फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सर्वाधिक सात और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छह योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन्होंने सभी योजनाओं की पात्रता, प्रक्रिया और दिए जाने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना सहित युवाओं के लिए उपयोगी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के प्रकाशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद लाभदायक हैं। विभाग द्वारा प्रदेश में 5 लाख परिवारों तक यह मासिक पत्रिका उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने सुजस व्हाट्सएप ग्रुप्स की जानकारी दी और बताया कि जिले में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
कार्यालय के नवरत्न जोशी ने सुजस मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें त्रिलोक राज, भाविक, विष्णु और सुमन ने सबसे ज्यादा सही जवाब दिए।
उदयरामसर विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा 2 से 9 फरवरी तक योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जा रही है।
जिला कलेक्टर की पहल पर बना पुस्तकालय
उदयरामसर का पुस्तकालय जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिला परिषद द्वारा बनवाया गया है। यह पुस्तकालय युवाओं के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है। इसे पूर्णतया आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इसमें बैठक की सुविधा के साथ इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। जिला कलेक्टर की पहल पर जिले की सभी 9 पंचायत समितियों में ऐसे 29 नए पुस्तकालय बनवाए जा रहे हैं। वहीं सूचना केंद्र में भी ई-लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं के विकास के लिए जिला कलेक्टर की पहल पर 64 लाख रुपए नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
पात्र बच्चों को पालनहार से जोड़ने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

बीकानेर 6 फरवरी । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति , बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं के बकाया कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें । जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभिन्न पेंशन योजना में सत्यापन कार्य में तेजी लाएं तथा पालनहार योजना में लाभ लेने से वंचित बच्चों को जोड़ने के लिए समन्वय करें।भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस योजना से वंचित पात्र बच्चों को जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग उपलब्ध करवाई गई सूची के अनुसार जनाधर व आधार कार्ड बनवाते हुए पात्रों से आवेदन करवाएं। अगले 7 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर सीबीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

अवैध खनन रोकने पर करें फोकस

जिला कलक्टर ने कहा कि खनिज विभाग अवैध खनन रोकने पर विशेष ध्यान दें। कृषि भूमि पर डिग्गी निर्माण की अनुमति पर जिप्सम निकाले जाने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने कृषि विभाग को एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बढ़ाएं सेंपलिंग

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सेंपलिंग बढ़ाएं ,साथ ही बाट माप जांच बढ़ाते हुए जिले की रैंकिंग सुधारने की दिशा में विशेष प्रयास हो। जिला कलक्टर ने रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो नियमित रूप से 6 माह से अधिक समय से राशन नहीं ले रहे हैं उनके नाम सूची से हटाए जाएं।

पशुपालकों को दिलवाएं पशु खरीदने के लिए ऋण

जिला कलक्टर ने कहा कि माटी परियोजना के तहत जिले में चयनित 1250 किसानों को पशु ऋण दिलवाने के लिए पशुपालन विभाग शीघ्र कार्रवाई कर नये आवेदन भिजवाएं। कार्यशाला व गोष्ठियों के माध्यम से पशुपालकों को पशु खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा , आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला
बीकानेर, 6 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जयपुर से रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर बुधवार प्रातः 4:10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। शिक्षा मंत्री 8 से 9 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात 9 फरवरी को रात्रि 11.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

देशनोक नगर पालिका की बैठक 14 फरवरी को
बीकानेर, 6 फरवरी। नगर पालिका मण्डल देशनोक की वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट बैठक 14 फरवरी  को प्रातः 11 बजे नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धडा की अध्यक्षता में पालिका सभा कक्ष में आयोजित होगी।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक बजट के अनुमोदन कर पारित करने पर विचार विर्मश किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26