
एक साथ पढ़ें तीन खबरें- ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट, छ: लाख रुपए से भरा बैग ले गए, करमीसर-बच्छासर रोड़ पर युवक के साथ मारपीट, युवक को लाठी-थाप-मुक्कों से पीटा, गाली-गलौज का आरोप






ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट, छ: लाख रुपए से भरा बैग ले गए
बीकानेर। ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट करना व पांच लाख रुपए छीनकर ले जाने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 29 मार्च को रुणीया बड़ा बास में हुई। इस संबंध में रुणीया बड़ा बास निवासी इन्द्राज गिरी पुत्र मोहन गिरी ने रुणीया बड़ा बास निवासी राजूराम गोदारा, रामदयाल, मुन्नीराम व सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी ई-मित्र दुकान पर आये और दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसका लैपटॉप तोड़ दिया और सरकारी कागजात फाड़ दिये। आरोप है कि दुकान का कलेक्शन पांच लाख रुपए का बैग छीनकर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
करमीसर-बच्छासर रोड़ पर युवक के साथ मारपीट
बीकानेर। करमीसर-बच्छासर रोड पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 29 मार्च की है। इस संबंध में बच्छासर हाल रोही बच्छासर नाईयों की बस्ती रोड ग्रेवल रोड पर खेत निवासी रुपाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने मेघासर निवासी ताराचंद व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा उसको करमीसर से बच्छासर रोड़ पर रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
युवक को लाठी-थाप-मुक्कों से पीटा, गाली-गलौज का आरोप
बीकानेर। मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 30 मार्च को गणेश मंदिर के पास मणिहारी गली नोखा की है। इस संबंध में जोरावपुरा नोखा निवासी कानाराम पुत्र आसुराम जाट ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके व उसके स्टाफ के साथ गाली-गलौज की तथा उसके बेटे के साथ लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


