Gold Silver

एक साथ पढ़ें क्राइम की तीन खबरें : अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, एकराय होकर युवक से की मारपीट, पूर्व पत्नी के बेटे-बहू पर परेशान व घर से बेघर करने का आरोप

अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
खुलासा न्यूज, बीकानेर।
सड़क किनारे खड़े व्यक्ति की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौत हो गई। हादसा एनएच 62 रोही हंसेरा में हुआ। इस संबंध में दुलमेरा स्टेशन निवासी श्यामलाल मेघवाल ने लूनकरणसर पुलिस थाने में अज्ञात चार चक्का टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चार चक्का टैक्सी चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर सड़क किनारे खड़े उसके पिता गणेशराम को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गणेशाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एकराय होकर युवक से की मारपीट
बीकानेर।
एकराय होकर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 24 मार्च को सर्वोदय बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। इस संबंध में सुभाषपुरा निवासी अरमान ने चिरंजीत बिश्नोई व दस-बारह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि दस-बारह लोग जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे। हाथों में लोहे व लकड़ी के डंडे लेकर आए और उसके साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई और मारपीट के दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया। पुलिस ने चिरंजीत बिश्नोई सहित दस-बाहर अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी हांच हैड कांस्टेबल मुन्नाराम को सौंपी गई है।

पूर्व पत्नी के बेटे-बहू पर परेशान व घर से बेघर करने का आरोप
बीकानेर।
पति की पूर्व पत्नी के बेटे-बहू पर तंग-परेशान करने व घर से बेघर करने के आरोप लगे है। यह आरोप जैलवैल टंकी सिद्ध बाबा की बगेची के पास रहने वाली सलमा बानो पत्नी हाजी मोहम्मद हुसैन ने लगाए है। इस संबंध में परिवादिया ने कोटगेट पुलिस थाने में ईख्तार अली व उसकी पत्नी जमीला पर मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पति की पूर्व पत्नी के बेटे व बहू हम दोनों को तंग-परेशान कर रहे है तथा मारपीट करके हमें घर से बाहर निकाल दिया है, हमें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26