
इन क्षेत्रों के आए पॉजिटिव पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। बुधवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का विस्फोट हुआ जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव सामने आए जिसमें एक पॉजिटिव रामपुरिया कॉलेज के पीछे रहने वाले युवक की आज मौत हो गई थी। वहीं 6 अन्य पॉजिटिव खुलासा को ये जानकारी सीएम एच ओ बी.एल.मीणा ने दी। मरीज आए जिसमें एक बापू कॉलोनी का है जो मंडावा से आया है। वहीं कोटगेट और फराशों की मस्जिद के पॉजिटिव कैंसर अस्पताल के पॉजिटिव के संपर्क में आए वहीं छत्तरगढ़ की एक युवती भी मृतक महिला के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुई। एक पॉजिटिव व्यापारी मोहल्ले का है,यह भी पूर्व में आएं पॉजिटिव के संपर्क का ही है। इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव आया है। जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।


