
खुलासा की क्राईम खबर एक क्लिक में पढ़े






खुलासा की क्राईम खबर एक क्लिक में पढ़े
जेल के पास युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार
बीछवाल पुलिस थाने में बंगलानगर निवासी बुधाराम पुत्र दारूराम ने भंवरलाल, शेराराम, रामलाल, गंगा, जुली, जगदेव, जीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 जुलाई को बीछवाल जेल के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने एकराय होकर उसकी पिकअप गाड़ी पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला किया। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
बीकानेर। युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने जामसर थाना इलाक़े के रिको खारा में प्लास्टर की फ़ैक्ट्री में हत्या के मामले में यह कारवाई की है। वही कई अन्य आरोपित को राउंडअप भी किया गया है। बता दें दो दिनों पूर्व कालासर के रहने वाले नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। जिसको लेकर बीकानेर में दो दिनों तक धरना, प्रदर्शन चला और हाईवे जाम कर दिया था।


