एक साथ पढ़ें क्राइम से जुड़ी छ: खबरें

एक साथ पढ़ें क्राइम से जुड़ी छ: खबरें

जान से मारने की नीयत से व्यक्ति के साथ मारपीट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 24 जुलाई को रोड़ नंबर पांच की है। इस संबंध में रोड नंबर पांच निवासी दिलिपनाथ ने गंगाशहर पुलिस थाने में ढगलनाथ निवासी जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके बहनोई ढगलनाथ ने उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की नीयत से उस पर ईंट, लाठी व धारदार नुकीली कैंची से मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

बेट व बहू ने पिता के साथ की मारपीट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति के साथ बेटे व बहू द्वारा मारपीट करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना जयमलसर की है। पुलिस के अनुसार जयमलसर निवासी मांगीलाल ने ईश्वरराम व उसकी पत्नी के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ बेटे ईश्वरराम व ईश्वरराम की पत्नी ने मारपीट की तथा हाथ-पैर बांध दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

युवक के साथ की मारपीट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक के साथ मारपीट करने का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जैतपुर निवासी गोर्धन पुत्र ओमप्रकाश ने जैतपुर निवासी कानाराम पुत्र पन्नाराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 24 जुलाई की रात को उसके साथ कानाराम ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

चोरों ने मकाल का ताला तोड़ चुराए जेवरात व नकदी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर लिये। इस संबंध में चक 3 खाजूवाला केजेडी निवासी लखविंद्र सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बहन के मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

युवक के साथ मारपीट कर पिकअप गाड़ी को नुकसान किया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर पिकअप गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला आरडी 854 बांगडसर निवासी कालू खां ने रणधीसर निवासी जमाल खां, सोनू खां, असलम खां, सदाम खां, शोकत खां सहित 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा पिकअप गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

घर पहुंचकर जान से मारने की धमकियां देने का आरोप
बीकानेर। घर पर पहुंचकर जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोपेश्वर बस्ती गली नंबर सात निवासी तारा गहलोत पत्नी कैलाश तंवर ने रमजान पुत्र हिरालाल व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि बताया कि घटना सात जुलाई की है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी हमारी पड़ोसी की छत से हमारे घर की छत से अंदर प्रवेश किया। सीढियों से नीचे उतरकर चार फोन, एक लेपटॉप तथा कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान हमारे फ्रीज पर रखकर कुछ कहे बिना भाग गए। परिवादिया ने बताया कि मुझे व मेरे परिवार को धमकी देकर गये कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस उक्त सामान लेकर चली गई। परिवादिया ने बताया कि अब उक्त व्यक्ति हमारे घर आकर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |