Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें क्राईम से जुड़ी छ: खबरें, फटाफट अंदाज में

दुकान के गल्ले से नकदी लेकर हुआ फरार व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद

बीकानेर। दुकानदार को नींद की झपकी लगते ही चोर दुकान के गल्ले से पैसे निकाल फरार हो गया, लेकिन वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटैज से पहचान कर दुकानदार सुभाषपुरा निवासी दीपक पुत्र भंवर सिंह ने सदर पुलिस थाने में चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की घटना दो नवंबर को सुभाषपुरा स्थित दीपक जनरल स्टोर में हुई। परिवादी ने बताया कि दो नवंबर को वह दुकान में सो रहा था। इस दौरान उसे आंख लग गई। जिसका फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति की दुकान के गल्ले से नौ हजार रुपए निकाल ले गया। जब परिवादी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटैज में भूरा नाम का व्यक्ति गल्ले से पैसे निकाल कर ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर भूरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर सोने की चैन तोड़ी, गाड़ी में डाल ले जाने का आरोप

बीकानेर। मारपीट कर सोने की चेन तोडऩा और युवक को गाड़ी में डाल ले जाने का मामला सामने आया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी मांगीलाल पुत्र सुगनाराम बिश्नोई ने भवानी सिंह व 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना दो नवंबर को जयपुर-गंगानगर बाईपास रोड स्थित गणगौर होटल रोही हिम्मतासर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए इमरान के साथ भी मारपीट की गई। आरोप हे कि मारपीट के दौरान गले से सोने की चेन तोड़ ली तथा अजहरूदीन कोहरी को जबरदस्ती गाड़ी में ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई संतोषनाथ को सौंपी गई है।

दो भाईयों के साथ मारपीट कर गाड़ी में की तोडफ़ोड़

बीकानेर। दो भाईयों के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला हदां पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मोडिया निवासी छैलुसिंह पुत्र सतुसिंह राजपूत ने नोखाड़ा निवासी सागसिंह पुत्र शैतान सिंह, बाबु सिंह पुत्र शैतान सिंह, विक्रम सिंह पुत्र पप्पु सिंह, मनोज सिंह पुत्र पप्पु सिंह, बाबु गिरी पुत्र शंकरगिरी के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना दो नवंबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके और उसके भाई के साथ मारपीट की तथा गाड़ी में तोडफ़ोड़ करते हुए गाड़ी में रखे नकदी रुपए लेकर भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर व्यक्ति को लूटा, गाड़ी में पहुंचाया नुकसान

बीकानेर। मारपीट करने का भय दिखाकर एक व्यक्ति को लूटने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बीनादेसर तहसील रतनगढ़ निवासी राधेश्याम पुत्र लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना तीन नवंबर की दोपहर एक बजे गुसाईसर रोड़ की है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी थार गाड़ी में गुसाईसर बड़ा जा रहा था। गुसाईसर रोड श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही एक शिफ्ट गाड़ी में सवार लोगों ने मारपीट कर, डर-भय दिखाकर सोने की दो चैन, सोने का कड़ा ले गये। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने उसे धमकी दी तथा गाड़ी का नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेनदेन के विवाद में पति-पत्नी के साथ की मारपीट

बीकानेर। पैसों के लेनदेन के विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला वाल्मिकी बस्ती काली माता मंदिर के पास हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी रुपचंद पुत्र मुलचंद ने दिलीप, ओमप्रकाश, सावन, राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना एक नवंबर की है। परिवादी का आरोप है कि एक नवंबर शाम चार बजे उसकी गली में रहने वाले दिलीप कुमार, जिससे उसने पैसे उधार ले रखे है, पैसों की बात को लेकर उसके घर के बाहर मुख्य गेट के आगे दिलीप, ओमप्रकाश, सावन, राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी व उसके साथ पाईप, डंडों व धाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी व उसे गंभीर चोटे लगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांचख्शुरू कर दी।

गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी से पैसे निकालने का आरोप

बीकानेर। गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी में रखे पैसे निकालने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला एम.एम. हॉस्टल के पीछे रहने वाले शहजाद अली की रिपोर्ट पर मोईन भाटी, दानिश भाटी, सोहीन व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। परिवादी ने बताया कि दो नवंबर रात को ग्यारह बजे सोनगिरी कुआं के पास आरोपियों ने उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की व गाड़ी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर चले गये। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26