एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छह खबरें

एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छह खबरें

– एकराय होकर आए लोगों ने मारपीट की,जान से मारने की धमकी दी
– मारपीट कर मकान को गिराने का आरोप
– सोने-चांदी की दुकान में चोरी, गहने ले गए चोर
– फर्जी फर्म बनाकर रुपयों का लेनदेन करने का आरोप
– गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों ने मारपीट की, नकदी छीन ले गए
– टोल कर्मचारियों से मारपीट, फायरिंग का आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के अलग-अलग पुलिस थानों क्षेत्रों में मारपीट, फायरिंग, फर्जी तरीके से लेनदेन करना व चोरी के मामले सामने आए है। आप एक क्लिक में पढ़ पा रहे हैं अपराध से जुड़ी छह खबरे।

एकराय होकर आए लोगों ने मारपीट की,जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला नाल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में बच्छासर निवासी मदनसिंह पुत्र मोहनसिंह ने रामचंद्र भादू, रामस्वरुप व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 24 सितंबर को करीब ग्यारह बजे रेल का डमपर भर रहा था। इसी दौरान अचानक एक स्कॉर्पियो लेकर रामचंद्र भादु व रामस्वरुप व एक-दो अन्य लोग आये और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने धमकी दी कि जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर मकान को गिराने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर मकान गिराने का मामला सामने आया है। घटना 24 सितंबर को पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में हुई। इस संबंध में जांगलू निवासी मदनसिंह पुत्र करणीसिंह ने जांगलू निवासी छैलुसिंह पुत्र खींवसिंह, ओंकार सिंह पुत्र खींवसिंह, बलदेव सिंह पुत्र छैलुसिंह, मनोहर सिंह पुत्र छैलुसिंह, जयदेव सिंह पुत्र छैलुसिंह, गजेंद्र सिंह पुत्र ओंकार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर में प्रवेश किया। उसके साथ गाली-गलौज की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और मकान गिरा दिया। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोने-चांदी की दुकान में चोरी, गहने ले गए चोर
बीकानेर। ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात बज्जू थाना क्षेत्र में हुई। इस संबंध में दंतौर हाल चक 1 बीजेएम रावत आबादी चौराहा निवासी पवन कुमार ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात 24 सितंबर को हुई। अज्ञात चोर दुकान से सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फर्जी फर्म बनाकर रुपयों का लेनदेन करने का आरोप
बीकानेर। फर्जी फर्म बनाकर रुपयों का लेनदेन करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसा यह मामला भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी निवासी जितेन्द्र स्वामी ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए गोकुल सर्किल के पास, स्वतंत्रता सेनानी व्यास गेट के अंदर निवासी सुमित पंवार व संजय पंवार के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपित सुमित पंवार व संजय पंवार ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल करके उसको नुकसान पहुंचाने की नियत से फर्जी फर्म बनाई और रुपयों का लेनदेन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों ने मारपीट की, नकदी छीन ले गए
बीकानेर। गाड़ी से गाड़ी को टक्कर मारकर मारपीट करना तथा नकदी रुपए छीन ले जाने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नोखा तहसील के बादनू निवासी नत्थूराम पुत्र मोतीराम साठिया ने दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 23 सितंबर को शोभासर टोल नाके के पास की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर की शाम को शोभासर टोल के पास पहुंचा। इस दौरान सामने से चार बोलेरो कैंपर गाडिय़ां तेजी गति से आई और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। उसके बाद उन गाडिय़ों में सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की। इस दौरान आरोपी उससे पांच हजार रुपए छीनकर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आये करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

टोल कर्मचारियों से मारपीट, फायरिंग का आरोप
बीकानेर। टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करना और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना भारतमाला रोड एनएच 911 स्थित टोल नाका की है। इस संबंध में टोल मैनेजर कमल किशोर ने बरसलपुर 95 आरडी निवासी सुजान सिंह सोढा, उम्मेद सिंह सोढा, बलवीर सिंह सोढा, स्वरुप सिंह सोढा, खेत सिंह सोढा व अन्य के खिलाफ दंतौर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 24 सितंबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर टोल नाका पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जब कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और टोल पर काम कर रहे कर्मचारियों से कम्प्युटर, सरवर, केश के करीब दस हजार रूपए लूट कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमाद र्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |