
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की सात खबरें
















–
– वृद्ध से मारपीट कर फायर करने का आरोप
– घर में घुसकर की मारपीट, पैर हुआ फैक्चर
– वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
– रॉयल्टी के रुपए लेकर नाकेदार हुए फरार
– वाहन से गिरने से 16 वर्षीय बालक की मौत
– जानलेवा हमला करने का प्रयास, महिलाओं से की अभद्रता
वृद्ध से मारपीट कर फायर करने का आरोप
खुलासा न्यूज बीकानेर। वृद्ध से मारपीट व हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी नामजद व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला जसरासर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा निवासी 73 वर्षीय मलूराम पुत्र भरताराम बिश्नोई ने पुलिस थाना में परिवाद दिया की आरोपी सुमित बिश्रोई ने अपने 5-7 अन्य साथियों के साथ मिलकर परिवादी के साथ मारपीट की व हवाई फायर किये। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में जांच जसरासर थाना के हैड कांस्टेबल भंवरलाल को सौंपी गई है।
घर में घुसकर की मारपीट, पैर हुआ फैक्चर
बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला थाने के पास रहने वाले मंगेज सिंह पुत्र शिव सिंह राजपूत ने किशन सिंह व देवेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने मारपीट की यह घटना 28 सितंबर को होना बताया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी में मेरे घर में घुसे और मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। किशन सिंह ने मेरे दाहिने अंगुठे पर चोट मारी तथा मेरे दाहिनी बाजू पर डंडे से वार किया। इस दौरान मेरे लड़के संतोष सिंह ने मुझे छुड़ाना चाहा तो देवेन्द्र सिंह ने संतोष सिंह के बायें पांव पर चोट मारी। जिससे फैक्चर हो गया। जिसके कारण चलने-फिरने में असमर्थ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल गोपालाराम को सौंपी है।
वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर। सीवरेज का काम कर रहे व्यक्ति को वाहन से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा 30 सितंबर को पांचू थाना क्षेत्र की लेट नाडी रोही में हुआ। जहां एक्सीवेटर चालक ने सीवरेज का काम रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में रेल्वे वर्कशॉप के पीछे ओडो का मौहल्ला सर्वोदय बस्ती निवासी मृतक के भतीजे स्वरुप पुत्र मेघराज ने एक्सीवेटर चालक के खिलाफ पांचू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक्सीवेटर चालक द्वारा एक्सीवेटर को लापरवाही पूर्वक चलाकर सीवरेज का काम रहे उसके चाचा का एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसके चाचा की मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर एक्सीवेटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रॉयल्टी के रुपए लेकर नाकेदार हुए फरार
बीकानेर। कलेक्शन के हजारों रुपए लेकर रॉयल्टी नाकेदार फरार होने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला दशरथ एसोसिएट रॉयल्टी नाका इंचार्ज ओमपाल सिंह ने झुंझुनूं के सुल्ताना निवासी ओम सिंह व सीकर जिले की तहसील रामगढ़ के गांव तियावली निवासी जोगेन्द्र शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह दशरथ एसोसिएट रॉयल्टी नाका इंचाज है तथा फर्म के सभी नाकों को संभालने का काम करता है। एसोसिएट के सांखला फांटा के नाकेदार ओमसिंह व जोगेन्द्र शेखावत को सांखला फांटा पर गाडिय़ों की रॉयल्टी रसीद काटने के लिए लगाया था। 27 सितंबर को रॉयल्टी कलेक्शन के लिये रात्रि को सांखला फांटा पर गया तक दोनों नाकेदार मौके से गायब मिले। 26 सितंबर को 24 घंटे का पूरा कलेक्शन लगभग 90 हजार रुपए लेकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वाहन से गिरने से 16 वर्षीय बालक की मौत
बीकानेर। वाहन से गिरने से 16 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना 30 सितंबर को उदासर फांटा के पास व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई। इस संबंध में मृतक के पिता दौसा निवासी वीर बहादुर ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र विवेक सिंह किसी वाहन के पीछे ड्राईवर को बिना बताये चढ़ गया जो शुभम की दुकान के सामने वाहन से बिना बताये उतर गया। सड़क पर गिरने से विवेक को चोट लगी और ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानलेवा हमला करने का प्रयास, महिलाओं से की अभद्रता
बीकानेर। धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव की है। इस सम्बंध में विवाहिता ने जेठाराम, मानाराम, रतिराम, ठाकरराम के भांजे व अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 सितम्बर की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि वह अपने परिवार के संयुक्त खातेदारी के खेत में मोठ तोडऩे का काम कर रही थी। परिवार के लोग भी इस दौरान साथ में थे। इसी दौरान आरोपित बिना नम्बरी ट्रेक्टर लेकर आए। परिवादिया के अनुसार आरोपित के पास सरिया, बर्छी, जई, कुल्हाड़ी थी। खेत में आते ही आरोपित ने उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। परिवादिया ने बताया कि आरोपित ने परिवार वालों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और महिलाओं के साथ अभद्रता की। परिवादिया ने बताया कि इस दौरान आरोपित ने कपड़े फाडऩे का भी प्रयास किया और जाते समय मंगलसूत्र सहित सोने के आभूषण तोड़कर ले गए। जिससे परिवार के लोगों को चोटें आयी है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


