
एक साथ पढ़ें अपराध से जुड़ी चार खबरें






रात के समय में घर में घुसकर चोरी करने का आरोप
बीकानेर। रात्रि के समय घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लूनकरनसर थाना क्षेत्र के पीपेरा निवासी शेराराम पुत्र छोटूूराम जाट ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी रचना पत्नी रमेश जाट, रमेश व रोहित द्वारा परिवादी के घर में रात्रि के समय घुसकर चोरी की गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान लुनकरनसर थाना के हैड कांस्टेबल सुरेश को सौंपी गई है।
मारपीट कर चाकू से हमला करने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर चाकू से हमला करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 13 फरवरी को मुख्य गुवाड़ मौजा पारवा की है। इस संबंध में पारवा वार्ड नंबर पांच निवासी हिम्मत सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने पारवा निवासी नारायणराम, अचलसिंह, हलफदास, गोपीकिशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसे जान से मारने की नीयत से मारपीट की और चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एसआई सुरेश भादू को सौंपी गई है।
जेवरात बनाने के लिए दिया सोना हड़पने का आरोप
बीकानेर। जेवरात बनाने के लिए दिया सोना हड़पने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कालुबास वार्ड नंबर 36 निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण सुनार ने मदनलाल, बाबुलाल व श्रवण कुमार के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपियों ने उससे जेवरात बनाने के नाम से सोना लिया, मगर तकादा किया तो सोना नहीं दिया और न ही जेवरात बनाकर दिये। इस तरह सोना हड़प कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गिरवी रखी सोने की चेन हड़पने का आरोप
बीकानेर। धोखाधड़ी का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला आचार्य तुलसी समाधी स्थल के पीछे नोखा रोड निवासी महादेव सुथार पुत्र रामलाल ने पांच नंबर रोड सिने मैजिक के पास रहने वाले मनीष माकड़ के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने मनीष माकड़ से 50 हजार रुपए उधार लिये, जिसके बदले उसने अपनी पत्नी की सोने की चेन गिरवी रखी थी। परिवादी ने बताया कि उसने 50 हजार रुपए ब्याज सहित मनीष को लौटा दिए, लेकिन गिरवी रखी चेन मनीष ने नहीं लौटाई और न ही रुपए दिए। इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


