Gold Silver

एक साथ पढ़ें क्राइम की चार खबरें

तलाक दिए बिना महिला ने रचाई दूसरी शादी, गहने व जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप
बीकानेर।
तलाक दिए बिना महिला द्वारा दूसरी शादी करना व पति के घर गहने व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला शहर के मुकतप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बंगलागनर बालेश्वर बालिका स्कूल के पास रहने वाले सुंदरलाल प्रजापत पुत्र बाबुलाल ने सिंधु मोरखाना निवासी पत्नी सुमन कुमारी पत्नी कालूराम, कालूराम पुत्र पूर्णाराम, बंगलानगर निवासी सुंदर गिरी पुत्र शेर गिरी व विक्रम के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी सुमन ने उसे बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली तथा उसके घर में आलमारी में रखे हुए सोने-चांदी के गहने, 1,35,000 रुपए चुराकर भाग गई। रिपोर्ट में बताया कि धोखाधड़ी व बेईमानीपूर्वक उसको आर्थिक व सामाजिक हानि पहुंचाई, जिससे उसका का जीवन बर्बाद हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फर्जी इकरारनामा कर कृषि भूमि हड़पने का आरोप
बीकानेर।
फर्जी इकरारनामा कर कृषि भूमि हड़पने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चुंगी नाका गजनेर रोड निवासी बिसमिल्ला पत्नी मोहम्मद अब्बास ने चुंगी चौकी बंगलानगर हाल चक 1 एसएसएम तहसील पूगल निवासी सदाम हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि प्रार्थीनी के नाम की खातेदारी चक 1 एसएसएम पटवार हल्का सियासर पंचकोसा, भू.अ.भि.नि. करणीसर भाटियान तहसील पूगल में कुल 5.6902 हैक्टेयर कमांड/अनकमांड कृषि भूमि स्थित है, आरोपी सदाम हुसैन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 21 जनवरी 2025 को प्रार्थीनी को नोटिस भेजा। जिसमें आरोपी ने फर्जी व कूटरचित इकरारनामा 13 जुलाई 2022 को उल्लेख कर प्रार्थीनी की उपरोक्त वर्णित कृषि भूमि में से तादादी 22 बीघा 10 बिस्वा कमांड/अनकमांड भूमि का बेचान करना बताया है। प्रार्थीनी का आरोप है कि आरोपी ने धोखाधड़ी से उक्त कृषि भूमि का फर्जी इकरारनामा कर जमीन हड़प कर ली। पुलिस ने प्रार्थीनी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में परस्पर मामले दर्ज
बीकानेर।
मंगलवार की रात को गंगाशहर थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट देते हुए क्रॉस केस दर्ज करवाये है। घटना सुजानदेसर स्थित चांदमल जी बाग के पास हुई थी। यहीं के रहने वाले झंवरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी हाथों में हथियार लाठी व सरिये लेकर तैयारी के साथ आए और उसको जान से मारने की नियत से उसके सिर पर मारी। उसका लड़का हड़मान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके लड़के को जान से मारने की नियत से हमला करने लगे, इस पर उसका लड़का हड़मान अपनी जान बचाने के लिए उसके घर में घुस गया। आरोपी उसके घर पर आ गये और उसकी पुत्रियों व हड़मान के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर रोशन, अमरीस, संदीप, आसुदान उर्फ मसुदन व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, बिहार हाल पुरानी लाइन गंगाशहर हरिराम जी मंदिर के पास किराये पर रहने वाले अमरिश ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि झंवर, हनुमान व उसके लोगों ने बैट, हॉकी, फावरा व इंटों से हमारे साथ मारपीट की। जब हम भागने लगे तो उन्होंने हमें गालियों में घेर कर जान से मारने की नियत से मारपीट की। जिससे मेरे दोनों पैर, दोनों हाथ, सिर पर चोटें मारी और हम सभी के साथ के साथ मारपीट। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर झवर, हनुमान व सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, लोन के पैसे हड़पने का आरोप
बीकानेर।
लोन के पैसे हड़पना व चैक नहीं लौटाने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जोधपुर हाल खतुरिया कॉलोनी स्थित रामदेव पार्क के पास रहने वाले रतनलाल गहलोत ने श्री गंगा फाईनेंस प्रा.लि. जरिये मैनेजर नगेन्द्र सिंह व कंपनी के दो-तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा परिवादी को स्लीपर बस हेतु लोन के नाम पर लोन के पैसे हड़प लिये तथा परिवादी से चैक प्राप्त किये वो भी नहीं दिए। पुलिस ने इस्तगासा प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26