
एक साथ पढ़ें पांच खबरें- पत्नी की दूसरी शादी करने का आरोप, चोरों ने मकान में की सेंधमारी, डिग्गी में गिरने से अधेड़ की मौत, एमडी सहित युवक गिरफ्तार,अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई





पत्नी की दूसरी शादी करने का आरोप
बीकानेर। पत्नी की दूसरी शादी करवाने का आरोप लगाते हुए पति ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जाट धर्मशाला के पास इंदिरा कॉलोनी नोखा निवासी मामराज पुत्र जयकिशन ने इस्तगासे के जरिए धापू पत्नी कोजाराम, कोजाराम, गीता पत्नी कोजाराम, तेजाराम पुत्र सुगनाराम निवासी जसरासर, बीरमाराम पुत्र रुघाराम, रुघाराम पुत्र चंद्राराम, चंद्राराम पुत्र बिडदाराम, भंवरी पत्नी चंद्राराम निवासी कुनपालसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उससे आरोपियों ने एक लाख रुपए उधार लेकर तथा उसके सोने के आभूषण धोखाधड़ी करके ले लिये तथा उसकी पत्नी की दुसरी शादी कर दी। इस्तगासे के जरिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चोरों ने मकान में की सेंधमारी
बीकानेर। अज्ञात चोरों ने एक और मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में लूणकरणसर वार्ड नंबर 33 निवासी शमशाद अली ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैै। घटना 11 मई की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय में उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डिग्गी में गिरने से अधेड़ की मौत
बीकानेर। डिग्गी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रीडी में हुआ। जहां भंवरलाल (65) पुत्र हरखाराम मेघवाल की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रेखाराम कालवा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई भंवरलाल कृषि कार्य करने के लिए जब सुबह चार बजे बिजली आई तो बूस्टर चालू करने के लिए डिग्गी के पास गया। वहां पर डिग्गी के किनारे अचानक पैर फिसल जाने से भंवरलाल पानी से भरी डिग्गी के अंदर गिर गया। जिससे भंवरलाल की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एमडी सहित युवक गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। जहां सिंजगुरु निवासी मांगीलाल पुत्र तुलछा राम को 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा की जाएगी। कार्रवाई में कांस्टेबल रामेश्वरलाल की विशेष भूमिका रही।
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई
बीकानेर। हदां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त जब्त किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार मय टीम संजय कुमार हैडकानि, राणाराम कानि., रामसिंह कानि., निर्मल कानि. द्वारा दौराने नाकाबन्दी मुखबीर की ईतला पर रोही नोखड़ा में रूपाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल निवासी नोखड़ा की कब्जे से ढाणी में बने पक्के कमरे के सामने बने छपरा मे लड़कियों के नीचे थैले में अवैध डोडा पोस्त चुरा कुल वजन 05 किलो 755 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


