एक साथ पढ़ें पांच खबरें

एक साथ पढ़ें पांच खबरें

  • युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़
  • जिप्सम का अवैध खनन व परिवहन का मामला, ट्रैक्टर-जेबीसी जब्त
  • दो थाना क्षेत्र में हुई चोरी, चोर समेट ले गए माल
  • साढ़े 17 लाख रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने का आरोप
  • मारपीट कर घर में फेंका तेजाब, बच्चा झुलसा

    युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़
    बीकानेर।
    विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई युवक की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतका की मां ने अपने बेटे के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बज्जू थाना क्षेत्र के चक 3 एमकेडी भलूरी की है। बीकानेर अंबेडकर कॉलोनी निवासी यासीना खां पत्नी गुलाम खां ने भलूरी निवासी रोशनी पत्नी स्व. राजू खां, गजनेर निवासी अजीज खां, भलूरी निवासी सदीक, भलूरी निवासी आरीफ के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी आलोक सिंह के अनुसार मृतक यहां अपने ससुराल में रहता था। कीटनाशक के सेवन से परिवादिया के पुत्र राजू खां की ईलाज के दौरान मौत हुई थी। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज हुई। जिसकी जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी हुई हो। अब मृतक राजू खां की मां यासीना खां ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस ने पूर्व में दर्ज मर्ग रिपोर्ट को सम्मिलित करते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिप्सम का अवैध खनन व परिवहन का मामला, ट्रैक्टर-जेबीसी जब्त
बीकानेर।
जिप्सम का अवैध खनन कर उसका परिवहन करने का मामला सामने आया है। मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 22 एसएमडी का है। मामला तब सामने आया जब हल्का पटवारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। अब तंवरवाला हल्का पटवारी हरीश सारस्वत द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पटवारी ने रिपोर्ट में बताया कि दो अप्रैल को औचक निरीक्षण के दौरान चक 22 एसएमडी के मु.न. 141/50, 58 के गै.मु. रास्ते में जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन किया जा गया तथा मौके पर मिले ट्रैक्टर व जेसीबी मिले। जिनको रणजीतपुरा थाने में सुरक्षित खड़ा करवाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दो थाना क्षेत्र में हुई चोरी,चोर समेट ले गए माल
बीकानेर।
जिले के नापासर व देशनोक थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। नापासर में 21 मार्च को दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच स्वर्णकार की दुकान में चोरी की वारदात हुई। इस संबंध में नापासर निवासी बजरंगलाल सोनी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में प्रवेश कर दुकान में से पांच ग्राम सोने की अंगूठी, तीन ग्राम सोने की लेडीज टॉप्स, आठ ग्राम डाईस की पीस, एक ग्राम सोने की शुद्ध तार व एक हजा रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी। वहीं, देशनोक वार्ड नंबर 16 स्थित तुलछीराम के घर पर चोरी की वारदात हुई। इस संबंध में तुलछीराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके घर में अज्ञात व्यक्तियों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व बीस हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

साढ़े 17 लाख रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने का आरोप
बीकानेर।
साढ़े 17 लाख रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चकविजयसिंह पुरा निवासी चंद्रकला पत्नी श्रवण कुमार बिश्नोई ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर निवासी दिनेश कुमार रुपेला, हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी महावीर पारीक, हनुमान हत्था बीकानेर निवासी मदनसिंह मेहरा, बीकानेर वार्ड नंबर 55 निवासी सोमनाथ, अधिवक्ता गिरिश व्यास व एक अन्य ने एकराय होकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों की सरचना करते हुए कूटरचित व फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर उसे असल के रूप में उपयोग में लेते हुए प्रार्थियां से छल करते हुए 17 लाख पच्चास हजार रुपए हड़प कर फर्जी बेयनामा पंजीबद्ध करवाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर घर में फेंका तेजाब, बच्चा झुलसा
बीकानेर।
घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करना व तेजाब फेंकने का का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना तीन अप्रैल को मोहनपुरा नोखा स्थित मदनलाल मेघवाल के घर की है। इस संबंध में परिवादी मदनलाल ने लक्ष्मण जाट, पवन सियाग, रेवंत सिंह, जगदीश जाट, सुजल बिश्नोई, हेमसिंह, ओमप्रकाश गोस्वामी, गौरीशंकर भादु, कमल नायक, लक्ष्मण राव, पवन भार्गव, अभिषेक पंडित व कुलदीप व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की व जाति सूचक गालियां दी। आरोप है कि उसके घर में तेजाब फेंका, जिससे परिवादी का बच्चा झुलस गया। घर की महिलाओं की साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच नोखा सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |