Gold Silver

एक नजर में दोपहर तक की क्राईम की खबरें पढ़े

एक नजर में दोपहर तक की क्राईम की खबरें पढ़े
बीकानेर से भेजा पार्सल रास्ते में गायब
बीकानेर। गंगाशहर थाने में दस्सानियों का चौक निवासी मोनिका देवी तातेड़ पत्नी राजकुमार तातेड़ ने मांगीलाल विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि सालासर ट्रेवल्स के प्रोपराइटर को कई बार आरोपी ने अपने पार्सल के बाबत तकादा किया है। आरोपी ने कहा कि पार्सल में कुल 67,590 रूपए का माल है। फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच एएसआई लाभूराम को दी है।

एकराय होकर रोका रास्ता, गाड़ी तोड़ी छीन ली नगदी।
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के गांव गुसाईंसर निवासी 23 वर्षीय राजूराम पुत्र सहीराम जाट ने शेरेरा निवासी मुखराम बाना, मोतीराम बाना, जगदीश बाना, हड़मानाराम बाना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर रविवार सुबह 8-9 बजे उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उसकी गाड़ी में से 35,400 रूपए निकाल लिए व कार को लाठी व कुल्हाड़ी से तोड़ फोड़ कर दी।

युवक घर से निकला अब तक नहीं आया वापस
श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के बिग्गा गांव से कल एक युवक घर से शहर जाने का कहकर निकला था और वापस घर नहीं पहुंचा है।

युवक के भाई ईश्वर राम गुरुडा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है जिसमें बताया कि उसका 46 वर्षीय भाई कोजाराम

घर से पत्नी व बच्चों को शहर जाने का कहकर निकला था लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचा है।

मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज।
नोखा थाने में वार्ड 3 निवासी 28 वर्षीय सुदंरलाल पुत्र शंकरलाल विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया

कि 5 सितंबर सुबह साढें दस बजे उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई

ओमप्रकाश को दी है।

Join Whatsapp 26