Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें धोखाधड़ी, आत्महत्या, महिला व उसके बेटे को उठा ले जाने, महिला से छेड़छाड़, दुर्घटना व चोरी की घटनाएं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में क्राइम से जुड़ी कई खबरे एक साथ आपको पढऩे के लिए मिल रही है। जिसमें धोखाधड़ी, मारपीट, चोरी, छेड़छाड़, सुसाइड व आत्महत्याएं की घटनाएं शामिल है। पढ़ें एक क्लिक में कई खबरें…

 

35 लाख रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। पैसों को लेकर धोखाधड़ी करने के दो मामले कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उदासर निवासी खुशाल गिरी पुत्र अर्जन गिरी व फर्म श्री विनायक ट्रेडर्स जरिये प्रोपराईटर खुशाल गिरी के खिलाफ मामले दर्ज करवाये है। पहला मामला गंगाशहर रोड बाल भारती स्कूल के सामने रहने वाले रोहित कुमार ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि आरोपी ने अपनी व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति हेतु उससे कई बार में कुल 27 लाख रुपए लिये और 10 लाख रुपए वापिस दे दिये। लेकिन 17 लाख रुपए वापिस नहीं दिये। कई बार तकादा किया तो आरोपी ने कहा कि बकाया रुपए नहीं दूंगा, उसके कोई बकाया पैसे नहीं है, उसे तो धोखाधड़ी करनी थी जो उसने कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरा मामला गंगाशहर रोड बाल भारती स्कूल के सामने रहने वाले कृष्ण यादव ने दर्ज कराया है। परिवादी ने खुशाल गिरी ने अपनी व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति हेतु उससे कई बार में कुल 28 लाख रुपये लिये और 10 लाख वापिस दे दिये, लेकिन 18 लाख रुपए वापिस नहीं दिये। कई बार तकादा किया तो आरोपी ने कहा कि बकाया रुपए नहीं दूंगा, उससे कोई बकाया नहीं है, उसे तो धोखाधड़ी करनी थी जो कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों मामले की जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण कर रहे हैं।

 

बुजुर्ग व्यक्ति की आत्महत्या

बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 60 साल के व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक चारणवाला निवासी लाधुसिंह पुत्र कालुसिंह है। जिसने खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई लुणसिंह ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया, पुलिस जांच कर रही है।

 

हार्ट अटैक से किसान की मौत

बीकानेर। खेत में काम रहे किसान के सिने में अचानक दर्द उठा। परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हार्ट अटैक होने से नौजवान किसान की मृत्यु हो गई। घटना देशनोक कस्बे गांव सुजासर की है। इस संबंध में मृतक के भाई मोहन लाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मोहनलाल ने बताया कि तीन अक्टूबर को उसका भाई ओमप्रकाश (40) खेत में काम रहा था। अचानक सिने में दर्द उठा। जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां ओमप्रकाश की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।

 

महिला व उसके बेटे को गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप

बीकानेर। महिला व उसके बेटे को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। साथ ही गहने भी ले जाने का आरोप है। घटना चार अक्टूबर को चक 04 जेएम जग्गासर की है। इस संबंध में चक 04 जेएम जग्गासर निवासी शोकत अली ने चक 02 बीएल भलुरी निवासी हाकम खां, जागणवाला निवासी यासिन खां, ईकबाल खां, शम्स खां ग्राम भुर्ज, सवाईवाला निवासी अकबर खां, 16 एसएमडी जग्गासर निवासी वराम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसकी बहन व भांजे को सुबह जल्दी जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी व उसके भाई की पत्नी का गहना भी साल में ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़

बीकानेर। महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला देशनोक थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में महिला ने दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नथाराम को सौंपी गई। पुलिस के अनुसार घटना तीन अक्टूबर की रात्रि करीब साढ़े बजे की है। महिला का आरोप है कि नितेश पुत्र शिशपाल बिश्नोई व धीरजदान व अन्य लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर। खेत जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गई। यह हादसा जामसर थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुआ। इस संबंध में बंबलु निवासी मुलाराम पुत्र सहीराम जाट ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुलाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई पुनमचंद घर से मोटरसाईकिल लेकर खेत जा रहा था। तब सामने से आ रही एक पिकअप ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोट लगी और मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रामकेश मीणा कर रहे हैं।

 

चोरों ने दुकान का गेट तोड़ दिया चोरी की वारदात को अंजाम

बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां चोरों ने दुकान को गेट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना भुट्टों का बास की है। जहां तीन अक्टूबर की रात को भुट्टों का बास निवासी शेर खान की दुकान में चोरी हो गयी। इस संबंध में शेर खान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह परचून की दुकान करता है। तीन अक्टूबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का गेट तोड़कर चोरी कर ली। सुबह वह दुकान पहुंचा तो कि दुकान का गेट टूटा हुआ है। संभाला संभाला तो पाया कि कुछ सामान व गल्ले में रखे 37 हजार रुपए गायब है, जो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26