
खुलासा के मंच पर पढ़े एक साथ 10 खबरें, वो भी एक क्लिक में






राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल
जिला स्तरीय स्पर्धाएं शुरू, उद्घाटन मैच में रस्सकस्सी में पांचू की छात्राओं ने बज्जू खालसा की महिलाओं को हराया
संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण, जिला कलेक्टर सहित अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मौजूद
बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुक्रवार को प्रारंभ हुई। मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। जहां संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने ध्वजारोहण किया और जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अवसर खेलकूद और लोक कलाओं के प्रस्तुतीकरण का संगम बन गया है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और राज्य स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलों में अपना परचम फहराएं। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक इन खेलों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो रही है। इन खेलों के माध्यम से गांव-गांव और शहरों के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। यह खिलाड़ी भविष्य में अपने परिवार, शहर और जिले का नाम देश और विदेश में रोशन करेंगे।
अर्जुन अवॉर्डी और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर मगन सिंह राजवी ने खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पैरा ओलंपिक श्याम सुंदर स्वामी, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर केशव बिस्सा, गजेंद्र सिंह सांखला इकबाल मालवान, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, उपायुक्त सुभाष चौधरी, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, एडीपीसी गजानन सेवक, सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित, सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इससे पहले जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 9 खेलों की स्पर्धाओं में 2 हजार 661 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके लिए 369 टीमों का गठन किया गया है। इन मुकाबलों में शहरी क्षेत्र की 282 टीमों में 1 हजार 643 तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 187 टीमों में 1 हजार 18 खिलाडिय़ों की भागीदारी रहेगी।
संभागीय आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न ब्लॉक के दलों ने मार्च पास्ट निकाला। इस दौरान माने खां और नत्थू खां ने केसरिया बालम लोकगीत की प्रस्तुति दी तो वर्षा सैनी ने भवई नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने आगंतुकों को का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और संजय पुरोहित ने किया।
उद्घाटन मैच में पांचू रहा विजेता : जिला स्तरीय मुकाबले का की शुरुआत रस्साकस्सी से हुई। इसमें बज्जू खालसा की महिलाओं और पांचू की छात्राओं ने जोर आजमाइश की। पांचू की टीम बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में दो जीरो से विजेता रही।
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, स्पोर्ट्स स्कूल्स के छात्र खिलाडिय़ों को, गणवेश के लिए अब प्रतिवर्ष मिलेंगे 8150 रुपये
– गणवेश की राशि में 8 गुना से अधिक की हुई बढ़ोतरी
बीकानेर/जयपुर। राज्य में खेलों के प्रति वातावरण तैयार करने और खिलाडिय़ों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर अहम निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर सहित राज्य के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल में अध्ययनरत आवासीय छात्र खिलाडिय़ों को गणवेश के लिए प्रतिवर्ष 1000 रुपये के स्थान पर अब 8150 रुपये दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर में विगत 40 वर्षों से गणवेश की दर 1000 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित है, जिसे अब परिवर्तित किया गया है। उक्त स्कूल के साथ ही राज्य के अन्य स्पोर्ट्स स्कूल में अध्ययनरत आवासीय खिलाडिय़ों को भी गणवेश के लिए बढ़ी हुई राशि दिए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है।
गहलोत की इस स्वीकृति से स्पोर्ट्स आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत खिलाडिय़ों को अपनी तैयारी के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।
कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति का गठन
बीकानेर। बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति का विभाजन कर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति का गठन किया गया है।
सहकारिता विभाग के अतिरक्ति रजिस्ट्रार भूपेन्द्र सिंह ज्याणी ने बताया कि कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति में 63 नए व 652 पुराने सदस्यों सहित कुल 715 सदस्यों हैं, जिनकी कुल हिस्सा राशि 700743 रुपए है। कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के गठन से क्षेत्र के काश्तकारों को खाद-बीज, उर्वरक तथा एम.एस.पी. पर फसल बेचान की सुविधाएं अपने नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही सहकारिता आंदोलन को ओर सुदृढ़ता मिलेगी व राज्य सरकार की भावनाओं के अनुरूप सहकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि नवगठित कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति की कार्यकारिणी में हरिसिंह सांखला को अध्यक्ष, सुन्दरलाल राठी को उपाध्यक्ष तथा मेघराज बिस्सा (अध्यक्ष जीएसएस, हदां), तेजमाल सिंह भाटी (अध्यक्ष जीएसएस, गुडा), भीखसिंह (अध्यक्ष जीएसएस, भेलू), महेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश बिश्नोई, कानी देवी, चंदा देवी को सर्व सहमति से संचालक सदस्य मनोनीत किया गया।
राजस्थान मिशन-2030: कार्मिक विभाग के हितधारकों का परामर्श आयोजित
कार्मिकों ने दिए सुझाव, जिला कलेक्टर ने कहा-सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं कार्मिक
बीकानेर। राजस्थान मिशन-2030 के तहत कार्मिक विभाग के हितधारकों का परामर्श कार्यक्रम गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
पहले चरण में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्ष 2030 तक सरकारी सेवाओं की अदायगी से राजस्थान को देश का सिरमौर राज्य बनाने संबंधी सुझाव दिए। वहीं दूसरे चरण में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं ने अपनी बात रखी।
सरकारी कार्मिकों के साथ चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी कर्मचारी किसी भी सरकार का महत्वपूर्ण अंग होता है। योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति की जिम्मेदारी कर्मचारियों पर होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को पहले पायदान पर ले जाने के लिए सरकारी कार्मिकों के सुझाव महत्वपूर्ण हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया ने कहा कि कार्मिकों को समय-समय पर विभागीय कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाए। एडीएम (सिटी) जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान मिशन-2030 के उद्देश्यों और क्रियान्वित की टाइमलाइन की जानकारी दी।
शिक्षा निदेशालय के आनंद कुमार साध ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कार्य के अनुसार पदों की स्वीकृति हो और उत्कृष्ट कार्य करने वालों कार्मिकों को राज्य स्तर पर प्रोत्साहित करने की विभागवार नीति बनाई जाए। लेखा सेवा के मुकेश जोशी पदोन्नति प्रक्रिया को एफिशिएंसी बेस बनाने, स्थानांतरण की नीति तैयार करने और रिक्त पदों को भरने का सुझाव दिया। शिक्षा विभाग के निजी सहायक विजय शंकर आचार्य ने राज्य सरकार के विभिन्न सर्कुलर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने, एसएमएस अथवा अन्य माध्यमों से उनकी जानकारी देने तथा यूट्यूब पर के माध्यम से सरल भाषा में इन्हें प्रसारित करने का सुझाव दिया। घनश्याम स्वामी ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाए, जिससे पेंशन से संबंधित सूचनाएं समय पर मिल सकें।
उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने संबंधी सुझाव दिए। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, शिवकुमार व्यास, अर्जुन नाथ सिद्ध, मनीष जोशी, मुजीबुररहमान आदि ने भी अपने सुझाव दिए।
Óयुवाओं ने कहा, एआई से जुड़े शिविर लगें, कम्युनिकेशन स्किल और वोकेशनल प्रशिक्षण हों आयोजितÓ
परामर्श कार्यक्रम के दूसरे चरण में युवाओं ने मिशन 2030 पर अपने विचार रखे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे वंश शर्मा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते हुए महत्व को देखते हुए इससे संबंधित शिविर आयोजित किए जाएं। रामचंद्र ने कहा कि बारहवीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज से जुड़े प्रशिक्षण करवाए जाएं। ललिता उपाध्याय ने राजस्थान सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना की सराहना की और कहा कि ऐसी और योजनाएं चालू की जाएं। अनिल बिश्नोई ने छोटे उद्योग लगाने के लिए युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया। दीपक पडि़हार ने कहा कि कोचिंग क्लासेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की काउंसलिंग करने का सुझाव दिया। इस दौरान वसीर अहमद, रितिका सुथार, प्रियंका जयपाल, ममता स्वामी सहित अनेक युवाओं ने अपनी बात रखी।
राजस्थान मिशन 2030 : दूसरे दिन विभिन्न विभागों के कार्मिकों और हितधारकों का सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा कार्मिकों और हितधारकों के सेंसेटाइजेशन के क्रम में शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न विभागों के कार्यक्रम हुए। इसके तहत जिला, ब्लॉक ग्राम पंचायत स्तर के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से विभागों के प्रत्येक विभाग के कार्मिक और हितधारक जुड़े।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के ‘राजस्थान मिशन 2030’ के तहत सेंसेटाइजेशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत शुक्रवार को दूसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह और स्वायत्त शासन विभाग के हितधारकों कार्यक्रम हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, सीएमएचओ हनुमानगढ़ डॉ.ओम प्रकाश चाहर, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, समस्त ब्लॉक सीएमओ, शहरी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी, बीपीओ, जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी, आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य मित्र कार्यक्रम से जुड़े।
इसी श्रंखला में 2 सितंबर को अंतिम दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, कृषि तथा पशुपालन विभाग के कार्मिकों और हितधारकों का सेंसेटाइजेशन किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री भाटी विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को देशनोक-गीगासर-सुरधनाआ-किलचू नापासर-गोसाईसर फांटा तक 7 मीटर चौड़ी नवीन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। देशनोक नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसी प्रकार रविवार को आरडी 820-अंगणेऊ-सुरजडा-गंगापुरा- गोलरी फांटा तक 7 मीटर चौड़ी नवीन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं भूमि पूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री सोमवार को नवसृजित ग्राम पंचायत कोलासर पश्चिम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। विधायक निधि कोष से स्वीकृत दादा लोट जी मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन की चार दीवारी, मेघवाल का मोहल्ले में विधायक निधि कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं नगरासर से चारणों की ढाणी तक 10 किमी सड़क का नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे। विधायक निधि कोष से राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरासर में नवनिर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे। ऊर्जा मंत्री बज्जू ब्लॉक के छिला कश्मीर से आरडी 156 (राववाला) तक 10 किलोमीटर नवीन मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास मंगलवार को करेंगे।
इसी प्रकार बज्जू के ग्राम गौडू में बुधवार को सुथारवाला सड़क (7 मीटर) चौड़ाई करण नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री गुरुवार को गजनेर पुलिस थाना के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को कोलायत के टेचरी फांटा-कोटडी फांटा से सदर बाजार से अंबेडकर सर्किल मढ़ फांटा तथा ग्राम पंचायत कोलायत से गुरुद्वारा से होते हुए कपिल सरोवर के पीछे से होते हुए मढ़ फांटा तक नवीन 7 मीटर चौड़ाई की 12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।
विधानसभा चुनाव : विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक निर्देश का अध्ययन करें और इनकी अक्षरश पालना सुनिश्चित करें। निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार हों। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलाल ने कहा कि प्रकोष्ठों के लिए आवश्यकता के अनुसार कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति करवाई जाए। प्रशिक्षण से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन से जुड़े आदेशों और कार्यों के आसान क्रियान्वयन के लिए आईटी टूल्स का उपयोग किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने के प्रयास हों। कलाल ने सभी 24 प्रकोष्ठों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, बीकानेर तकनीकी विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार यशपाल आहूजा, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे।
जिला अल्पसंख्यक कार्यालय पुन: चौपड़ा कटला में होगा संचालित
बीकानेर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय पुन: रानी बाजार स्थित चौपड़ा कटला में संचालित होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए पूर्व में कार्यालय को राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास अस्थाई रूप से स्थानांतरण किया गया था। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस कार्यालय को पुन: चौपड़ा कटला में स्थानांतरित किया गया है।
राजस्थान मिशन 2030 : रोजगार विभाग के हितधारकों का परामर्श कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत शुक्रवार को रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं, नियोजकों और करियर काउंसलर्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रानी बाजार स्थित चोपड़ा कटला स्थित रोजगार विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 77 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 58 युवाओं ने मिशन 2030 में राजस्थान को देश का नंबर वन प्रदेश बनाने से जुड़े सुझाव दिए। विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि सभी सुझावों को संकलित करते हुए विभाग को भिजवाया जाएगा, जिससे विभाग का विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार हो सके।
विभिन्न वर्गों के लोगों ने लिए शत-प्रतिशत मतदान की शपथ, जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली
बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। जिनमें आमजन शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। इस दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की महिला श्रमिकों, स्वच्छता कर्मियों तथा खिलाडिय़ों ने ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली जानी तथा मतदान की शपथ ली। पैरा ओलंपिक श्यामसुंदर स्वामी ने भी ईवीएम की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने आमजन से शत प्रतिशत मतदान की मुहिम में भागीदारी का आह्वान किया।
वहीं राजस्थान मिशन 2030 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित युवाओं के परामर्श कार्यक्रम के पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता सूचियां में शत प्रतिशत पंजीयन करवाने तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।


