Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी 10 खबरें, फटाफट अंदाज में

ग्वार की फसल चोरी करने का आरोप
बीकानेर। खेत में पकने पर काट कर रखी गई ग्वार की फसल चोरी होने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ तोलियासर निवासी सीताराम पुत्र पोकरराम राजपुरोहित ने श्रीडूंगरगढ़ थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया है कि तोलियासर निवासी शैतान सिंह पुत्र भूरासिंह व शैतानसिंह के पुत्र मुकेश व नवीन ने मिलकर परिवादी के खेत में काटकर रखी गई ग्वार की फसल चोरी कर अपने खेत में ले गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच श्रीडूंगरगढ़ थाना के हैड कांस्टेबल भगवानाराम कर रहे हैं।

 

कीटनाशक के प्रभाव से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। खेत में कीटनाशी का छिड़काव करते समय कीटनाशी के सम्पर्क के आने से व्यक्ति की तबियत बिगड़ पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाखुसर का है। लाखुसर निवासी सहीराम पुत्र गोपालाराम जाट ने छतरगढ़ पुलिस थाना में सूचना दी की उसके पिता गोपालाराम अपने खेत में कीटनाशी का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान कीटनाशी के सम्पर्क में आने से उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

पिता-पुत्र से मारपीट कर पैसे व बाइक छीनी
बीकानेर। नाबालिग बच्चे व उसके पिता के साथ मारपीट कर बाईक व नगदी छीनने के मामले में नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पलाना निवासी रामेश्वरलाल पुत्र अमृतलाल मेघवाल ने नोखा थाना में लिखित परिवाद दिया की जेगला निवासी कैलाश गोदारा, मुकेश गोदारा, अनिल पुनिया ने परिवादी व परिवादी के नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली तथा आरोपियों ने परिवादी की जेब में रखे पैसे भी छीन लिये। आरोपियों द्वारा परिवादी की मोटरसाईकिल छीन कर उसे डरा-धमकाकर भगा दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियें के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जांच नोखा सर्किल सीओ आरपीएस हिमांशु शर्मा करेंगे।

अवैध डोडा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को पांचू थाना क्षेत्र में एक अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पांचू थाना क्षेत्र के गांव साधूणा स्थित शराब ठेके के पास पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने गश्त के दौरान संदेह होने पर तलाशी के दौरान आरोपी शिवलाल के कब्जे से 2 किलो 140 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। बरामद किये गये डोडा पोस्त को मौके से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच नोखा थाना के उप निरीक्षक बुधाराम को सौंपी गई है।

 

स्टूल से गिरकर चोटिल हुए बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत
बीकानेर। घर में स्टूल से गिरकर चोटिल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र का है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कान्ता खतुरिया कॉलोनी निवासी लालचन्द चौहान पुत्र पुखराज चौहान ने थाना में सूचना दी की उसके पिता पुखराज चौहान (70) घर में स्टूल कर गिर गये थे। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

घर में घुसकर बहू पर मारपीट करने का आरोप
बीकानेर। घर में जबरन घुसकर वृद्ध सास और पति से मारपीट करने के मामले में सास ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के किश्मीदेसर निवासी रूपा देवी पत्नी त्रिलोकचन्द गहलोत ने गंगाशहर थाना में परिवाद दर्ज करवाया है के उसके पुत्र राजकुमार की पत्नी जतनी देवी ने उनके घर में जबरन घुसकर परिवादिया व उसके पुत्र के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुंसधान गंगाशहर थाना के हैड कांस्टेबल मानवेन्द्रसिंह को सौंपा गया है।

 

डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले युवकों ने लगाया चूना
बीकानेर। डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले युवकों पर चोरी का आरोप लगा है। यह आरोप नागौर जिले के डांगावास निवासी मनीष पुत्र सुखराम जाट ने लगाए है। इस संबंध में मनीष ने नयाशहर पुलिस थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी डिलीवरी कंपनी में कार्य करते है जो सामान की डिलीवरी ना करके सामान चोरी कर लिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों के 20 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर छत्तरगढ़ कस्बे के रोजड़ी निवासी पवन कुमार, साईसर निवासी श्रीनिवास व कोलायत तहसील के चानणी निवासी मालमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पैसों के लेनदेन के मामले में धोखाधड़ी, केस दर्ज
बीकानेर। उधार लिए पैसे वापस देने के बावजूद भी पैसों को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाली रूखसार पत्नी असलम अली ने गेमना पीर रोड़ पर रहने वाली मधुबाला पत्नी सुरेन्द्र ब्रह्माण, पवन व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 जुन 2024 को मुरलीधर व्यास कॉलोनी की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि उसने जरूरत पर आरोपियों दो लाख रूपए लिए। जिसके बदले 500 ग्राम चांदी व खाली चैक दिया। परिवादिया ने बताया कि कुछ समय बाद ही आरोपित को पैसे ब्याज सहित लौटा दिए, लेकिन आज तक आरोपित ने उसे चांदी,खाली चैक वापस नहीं दिए और उल्टा चैक अनादरण का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट कर जमीन के कागजात छीनने का आरोप
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रुकवाकर हथियारों का डर दिखाकर गाड़ी में रखे जमीन के कागजात छीनने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुथारों का मौहल्ला, रामदेव जी मंदिर के पास रहने वाली रेखा पत्नी रमेश कुमार ने जोधपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह, 860 आरडी बज्जू निवासी राजेन्द्र सिंह, चौतीना कुआं बीकानेर निवासी रवि मोदी, प्रमेन्द्र सिंह, बल्लभ गार्डन निवासी प्रदीप जोशी व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 29 सितंबर को ओझा सत्संग भवन के पास डिस्पेंसरी नंबर छह की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी लेकर आये व उसके पति की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रुकवा लिया। आरोप है कि आरोपियों की गाड़ी में धारदार हथियार थे, जिनका डर दिखाकर उसके पति की गाड़ी से जमीन के कागजात व गाड़ी की चाबी निकाल ली। आरोप है कि उसके पति के साथ मारपीट करने लगे व जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26