बजट पर प्रतिक्रिया: कुछ ने कहा दिशाहीन बजट कुछ ने कहा राहत देने वाला बजट

बजट पर प्रतिक्रिया: कुछ ने कहा दिशाहीन बजट कुछ ने कहा राहत देने वाला बजट

 

यह सरकार लोगों और आजीविका के बारे में उनकी चिंताओं से कितनी दूर है। यह एक संवेदनहीन बजट है जिसने अधिकांश लोगों की आशाओं को धोखादिया है। नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनने वालों की छोटी संख्या को छोडक़र कोई कर कम नहीं किया गया। च्तर्कहीन’ जीएसटी दरों में कोई कटौती नहींकी गई है। नई कर व्यवस्था को डिफॉल्ट विकल्प बनाना  अनुचित’, है। यह पुरानी व्यवस्था के तहत सामान्य करदाताओं को मिल रही अल्प सामाजिकसुरक्षा से वंचित करेगा।
एड. ओमप्रकाश भादाणी

 

यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसे दोहराया गया है। बजट में महंगाई और मुद्रास्फ़ीति में इजाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि वे हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ।गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।
अशोक भादाणी (मुन्ना भा) कांग्रेसी नेता

 

बजट एक जुमला है दिशाहीन है केंद्र सरकार ने बजट में राजस्थान के लिए कुछ नहीं दीया और महंगाई ज्यों की त्यों बनी है गरीबों के साथ विश्वासघात बजटअभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।
विजय प्रकाश भादाणी
वार्ड पार्षद प्रत्याशी

 

अमृतकाल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नये अवसर पैदा करेगा महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है।
शर्मिला जोशी गृहणी

बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया।
प्रेम प्रकाश बोहरा

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |